Brahma Kumaris: ब्रह्माकुमारीज नोएडा सब जोन सेक्टर 26 की एडिशनल डायरेक्टर बीके सुदेश हुईं सम्‍मान‍ित

Brahma Kumaris: ब्रह्माकुमारीज नोएडा सब जोन सेक्टर 26 की एडिशनल डायरेक्टर व सीनियर राजयोगा टीचर बीके सुदेश सम्मानित किया गया है।

Brahma Kumaris: ब्रह्माकुमारीज नोएडा सब जोन सेक्टर 26 की एडिशनल डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज की सीनियर सिस्टर बीके सुदेश को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर सम्‍मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व भर के उन महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो लंबे समय में समाज में महिलाओं के उत्थान और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। ये वे सशक्‍त महिलाएं हैं जो अन्‍य महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मजबूती से कदम भी उठा रही हैं।

मारवाह स्‍टूडियो में हुआ कार्यक्रम

25 नवंबर को नोएडा के बहुचर्चित मारवाह स्टूडियो में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर यह कार्य़क्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज नोएडा सब जोन सेक्टर 26 की एडिशनल डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज की सीनियर सिस्टर बीके सुदेश को भी उनके योगदान के लिए 16th National Women Excellence Awards 2023 से सम्मानित किया गया।

और बढ़ गई जिम्‍मेदारी

बीके सुदेश जी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा समाज में आध्यात्मिक क्रांति लाने और नोएडा की महिला विकास में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। इस मौके पर बीके सुदेश जी ने कहा कि वे सम्‍मान के लिए बेहद आभारी हैं। अब यह सम्‍मान पाने के बाद उन पर समाज विकास की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है, आने वाले दिनों में वे इसी तरह से संस्था के लक्ष्य को आगे बढ़ाती रहेंगी।

जानी मानी हस्‍ती रही मौजूद

इस मौके पर स्डूडियो के प्रेसीडेंट और फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने माने चेहरे संदीप मारवाह समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं। यह कार्यक्रम इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज व योग विद्या जागृति अभियान अंतर्राष्ट्रीय समग्र स्वास्थ्य आंदोलन के संयुक्त प्रावधान में आयोजित किया गया, जिसमें देश भर से अनेक सम्माननीय महिलाओं को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन और नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक भी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles