Youth Parliament Brahma Kumaris : ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग के तत्वावधान में संस्था के ज्ञान सरोवर परिसर में तीन दिवसीय स्प्रिच्युअल यूथ पार्लियामेंट-वेल बीइंग एंड बेटर वर्ल्ड का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य Y20 एंड G20 के अंतर्गत Well Being and Better World स्थापित करना रहा।
युवाओं की इस अनोखी संसद में ‘स्व विधान से संविधान’ विषय को केंद्र में रखते हुए दस ग्रुप(पार्टी) बनाए गए। इन ग्रुप के नाम भी बेहद अनोखे और सकारात्मकता का संदेश देने वाले रहे जैसे द पीस मेकर्स, राइजिंग स्टार, अनस्टोपेबल यूथ, रे ऑफ होप आदि।
जहां एक ओर राजस्थान में बिपरजोय तूफान तांडव मचा रहा था तो वहीं, दूसरी ओर युवाओं की ये आध्यात्मिक सेना यूथ पार्लियामेंट में पूरे उमंग-उत्साह से न केवल नैतिक मूल्यों का संदेश दे रही थी बल्कि, वाद-विवाद, नृत्य,लघु नाटिका, संगीत, काव्य आदि सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से वेल बीइंग एंड बेटर वर्ल्ड को स्थापित करने में मग्न थी। इस अवसर पर प्रसिद्ध ओरिया अभिनेत्री अंजना दास ने लघु नाटिका के माध्यम से राजयोग मेडिटेशन से रिश्ते सुधारने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- Brahma Baba Ki Jeevan Kahani: दादा लेखराज से ब्रह्मा बाबा बनने की चमत्कारी यात्रा
वरिष्ठ दीदियों एवं पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित हो युवाओं में जोश भरा। संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका एवं ज्ञान सरोवर की निदेशिका राजयोगिनी डा निर्मला दीदी ने कहा कि अंतर्मुखी बनकर खुद को देखने से ही स्वयं में एक नए दृष्टिकोण को जाग्रत करने से स्व परिवर्तन होगा जिससे ही विश्व परिवर्तन हो सकेगा।
युवा प्रभाग की वाईस चेयरपर्सन राजयोगिनी चन्द्रिका दीदी ने कहा की चैरिटी बिगन्स एट होम, जिसके लिए हमें पहले स्वयं को समय देना होगा। मुंबई घाटकोपर राजयोग केंद्र की इंचार्ज नलिनी दीदी ने सफलता प्राप्त करने के लिए अंतर्निहित शक्तियों को जाग्रत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कुछ भी हो, हर बात में विजयी बनने का आधार हमारी आंतरिक शक्ति है, जिसे परमात्मा से जोड़कर हम सदा के लिए समर्थ बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Brahma Kumaris: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया, सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारंभ
इस मौके पर राजस्थान यूथ बोर्ड के सेक्रेटरी- कैलाश चन्द्र पहाड़िया, UNFPA के स्टेट प्रोग्राम एनालिस्ट मनीष कुमार, डॉ इ अश्लेषा- मनोवैज्ञानिक, जीबी पंत हॉस्पिटल, दिल्ली के विभाग प्रमुख डॉ स्वपन गुप्ता, मनोवैज्ञानिक-रामाकृष्णा भाई, जयपुर DJ & Emcee- खुशबु कपूर, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका राजयोगिनी कृति दीदी एवं युवा प्रभाग के सभी वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों ने युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, डिजिटल एवं सामाजिक रूप से शक्तिशाली बनने की बात की एवं अपने विचार व्यक्त किए। युवा संसद सत्र का संचालन बी के जीतेन्द्र ने किया।
यह भी पढ़ें- PM Modi in Brahma kumaris : एक जन आंदोलन बन गया है ब्रह्माकुमारीज, बोले मोदी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें