भारत की वेटलिफ्टर Bindiyarani Devi ने साउथ कोरिया में चल रही एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत लिया। एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 55 किग्रा वर्ग में शनिवार को 194 किग्रा का कुल भार उठाकर रजत पदक जीत लिया। उन्होंने स्नैच में 83 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा वजन उठाया। चीन की चेन गुआन लिंग ने कुल 204 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने स्नैच में 90 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाया। विएतनाम को इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।
Bindiyarani मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले से आती हैं। यहां मैतेई और नगा-कुकी समुदाय में हो रही हिंसा की आग वेटलिफ्टर के गांव लंगोल तक भी पहुंच चुकी है। इसमें गांव के कुछ लोगों की मौत हो गई, लेकिन परिवार ने बिंदियारानी को मुकाबले से पहले हिंसा के बारे में कुछ नहीं बताया। वे नहीं चाहते थे कि इस विवाद का असर बिंदियारानी के खेल पर पड़े।
मणिपुर में चल रहे हिंसा पर कही यह बात
बिंदियारानी खुद मैतेई समुदाय से आती हैं, जो हिंसा का हिस्सा है। हिंसा में शामिल कुकी समुदाय के लोग उनका गांव छोड़कर चले गए हैं। बिंदिया ने साउथ कोरिया में चैम्पियनशिप के दौरान भास्कर से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं, कोई हमारा पुराना वाला मणिपुर जल्दी से लौटा दे। जैसे हम पहले रहते थे, वैसे ही फिर से मिलकर रहें। सरकार से गुजारिश है कि जल्द इस मसले का हल निकाले।’
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।