Home खेल Cricket Stadium In Amroha: अमरोहा में होगा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले क्रिकेट...

Cricket Stadium In Amroha: अमरोहा में होगा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

Cricket Stadium In Amroha: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण करा रहे हैं

Cricket Stadium In Amroha
Cricket Stadium In Amroha

Cricket Stadium In Amroha: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण करा रहे हैं। बता दें शमी अपने गांव अलीनगर सहसपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवा रहे हैं। स्टेडियम बनने से स्थानीय युवा यहां प्रैक्टिस कर पाएंगें। इससे पहले शमी ने एक क्रिकेट मैदान तैयार कराया था जहां युवा हर रोज प्रैक्टिस करने आते हैं।

शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने बताया कि मोहम्मद शमी का सपना है कि वह अपने गांव में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार करवाना चाहते है ताकि गांव के युवाओं को क्रिकेट सीखने के लिए कहीं और न जाना पड़े। भाई मोहम्मद हसीब ने बताया कि जैसा संघर्ष क्रिकेट सीखने के लिए उन्होंने किया वैसा आने वाली पीढ़ी को न करना पड़े,युवाओं को सीखने के लिए कहीं और न जाना पड़े,इसलिए ये स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी

बता दें आपको मोहम्मद शमी अपने गांव में ही एक क्रिकेट एकेडमी भी खोलने जा रहे हैं। शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने बताया कि कोरोना काल में जब मोहम्मद शमी घर पर ही थे तो तब उन्हें प्रेक्टिस करने के लिए मैदान की जरूरत महसूस हुई और तभी हमनें जल्दी से एक मैदान तैयार कराया और उसमें एक पिच बनवाई और अब इस मैदान में चार पिच बनकर तैयार हो गई है। लेकिन शमी इसे विश्व स्तरीय क्रिकेट मैदान बनवाना चाहते हैं,जिसमें 11-12 पिच हों और दिन रात मैच खेला जा सके।

शमी ने बचपन में किया संघर्ष

मोहम्मद शमी के क्रिकेट कोच,बदरुद्दीन ने बताया कि अलीनगर सहसपुर गांव में अभी क्रिकेट मैदान में चार क्रिकेट पिच बनकर तैयार हो गए है लेकिन इसके अलावा एक बड़ा क्रिकेट मैदान यहां बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि शमी चाहते हैं कि गांव में युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के लिए एक अच्छी एकेडमी होनी जरुरी है और उसमें सभी सुविधाएं होनी चाहिए ताकि आसपास के इलाके के युवा क्रिकेट सीख सकें और आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी बन सके। बदरुद्दीन ने बताया कि मोहम्मद शमी ने बचपन में बहुत संघर्ष किया है। वह अपने पिता के साथ गांव से मुरादाबाद मेरे पास क्रिकेट सीखने आया करते थे।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version