DC vs RCB : जानिए पिच रिपोर्ट और प्रेडिक्ट प्लेइंग 11

DC vs RCB : आईपीएल 2023 आज अपनी हाफ सेंचुरी लगाने वाला है. आईपीएल का 50 वा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी. दोनों के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु में हुए पहले मुकाबले को RCB ने 23 रन से जीता था.

प्लेऑफ के लिए दिल्ली को जीत जरूरी

DC vs RCB : Predicted playing 11 (2)

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 9 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी. टीम में आज हारने पर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी.

जीत से दूसरे नंबर पर पहुंचेगी RCB

बेंगलुरु की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. आज जीतने पर टीम 12 पॉइंट्स लेकर गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. लेकिन हारने पर उन्हें अपने आखिरी 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी, तभी वे प्लेऑफ में आ पाएगी.

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोस हेजलवुड।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अमान खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।

DC vs RCB : पिच रिपोर्ट

दिल्ली की पिच इस सीजन बेहद धीमी रही है. पिछले कुछ मैचों में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद कर रही हैं, पिछले 3 मैचों में 2 बार चेज करने वाली टीमों को ही जीत मिली. ऐस में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही चाहेगी.

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles