IND vs ENG 5th Test: राहुल बाहर, बुमराह की एंट्री, धर्मशाला में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में होना है, जिसमें रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रजत पाटीदार की छुट्टी हो सकती है, उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू कराया जा सकता है. इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है, वे पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसके अलावा चयनकर्ताओं ने वॉशिंगटन सुंदर को रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए नेशनल टीम से रिलीज किया है. इस सीरीज में उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

सीरीज जीत चुका है भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर चुकी है. रांची टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. अब आखिरी टेस्ट जीतकर इंग्लैंड अपनी लाज बचाना चाहेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का हाल

  • पहला टेस्ट- हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता.
  • दूसरा टेस्ट- विशाखापट्टनम में हुआ, जिसमें भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की.
  • तीसरा टेस्ट- राजकोट में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत दर्ज की.
  • चौथा टेस्ट- रांची में हुआ, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

5वें टेस्ट के लिए भारत का अपडेट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पड्‌डीकल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles