IND vs PAK Virat Kohli Wicket Viral Video : एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। किंग कोहली को महज 4 रन बाद पवेलियन का रास्ता पकड़ने को मजबूर होना पड़ा। विराट कोहली बोल्ड पर एक बार फिर उसकी पुरानी कमजोरी भारी पड़ गई। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया।
क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक विराट कोहली की कमजोरी है बाएं हाथ के गेंदबाज। वो वनडे अबतक कुल 32 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का शिकार हुए हैं, जबकि 21 बार बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज का अपना विकेट थमा चुके हैं। कुल मिलाकर विराट कोहली 53 बार बाएं हाथ के तेज और स्पिन गेंदबाज के सामने आउट हो चुके हैं।
शाहीन अफरीदी की ‘सीक्रेट ट्रिक’ के सामने विराट कोहली ने किया सरेंड
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए वह वह ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर निकल रही थी, लेकिन विराट कोहली ने खड़े-खड़े उस गेंद को खेलने की कोशिश और बॉल बल्ले के भीतरी हिस्से से टकराते हुए स्टंप में जा घुसी। इस तरह से किंग कोहली बोल्ड हो गए।
I am not a CoComelon parent, you going sit down and watch Shaheen clean bowled kohli pic.twitter.com/vmyqxpIL3x
— فیضان (@faizanriaz7_) September 2, 2023
विराट कोहली फिर हुए फेल
एक बार फिर जिस तरह विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंद के शिकार बने उससे वो खुद हैरान रह गए। खुद कोहली को यकीन नहीं हो रहा था कि वो कैसे आउट हो गए। आउट होने के बाद विराट पिच की ओर देखने लगे। शाहीन अफरीदी रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को आउट कर शानदार तरीके से जश्न मनाते दिखे।
Just one good knock and everyone forgot how biggest chokli Virat Kohli is 🙂
Truly a insane bowling Shaheen Shah Afridi .#INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/nSkvpPkCuB
— ᴍʀ.ᴠɪʟʟᴀ ™ (@LuccyDevil) September 2, 2023
विराट कोहली फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन किंग कोहली बिना कुछ किए पवेलियन लौट गए। विराट कोहली के आउट होते ही मैदान पर सन्नाटा छा गया।
Virat Kohli's reaction tells the entire picture 👀 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3DJz2CgcJf
— memes_by_laibaa8 (@nasirlaiba304) September 2, 2023
शाहीन शाह अफरीदी ने अब तक टी20 और वनडे मैचों में विराट कोहली को 2 बार आउट किया है। एक बार वनडे में और एक बार टी20 में शाहीन अफरीदी ने विराट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
https://twitter.com/bi_lal_ki_memes/status/1697934226975293705?s=20
आपको बता दें कि एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 10 और श्रेयस अय्यर महज 14 रन बनाकर चलते बने। गौरतलब है कि विराट कोहली 4 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंद पर 77 रन बनाए थे। आज भी फैंस को कोहली से कुछ वैसे ही बल्लेबाजी की उम्मीद थी।
https://twitter.com/ParasGarg395/status/1697929149627978230?s=20
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनके इस फैसले से सब हैरान नजर आए। दरअसल क्रिकेट का जानकार अनुमान लगा रहे थे बारिश के कारण कैंडी में पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद करेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी, अनुमान के उलट रोहित ने पहले बैटिंग का फैसला लिया जो भारत पर भारी पड़ा गया। इसके साथ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल न करने पर भी कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना जमकर आलोचना हो रही है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है।
टीम इंडिया प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान प्लेइंग-XI:
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें