Home खेल IPL में 1000 मैच पूरे, जानिए अभी तक कितने चौकों – छक्कों...

IPL में 1000 मैच पूरे, जानिए अभी तक कितने चौकों – छक्कों की हुई बरसात

IPL completes its 1000th match

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी IPL ने अपने 1000 मैच का सफर तय कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग ने 15 साल में 1000 मैच पूरे कर लिए हैं. रविवार शाम खेला गया मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला, आईपीएल का 1000वा मुकाबला रहा. आईपीएल के 1000 वें मुकाबले को मुंबई ने जीत लिया.

IPL 1000th Match | Records Shatter in MI-RR Thriller | cricket.one -  OneCricket

15 साल में 1000 मुकाबलों का सफर तय करते हुए आईपीएल में अभी तक 2,94,833 रन बन चुके हैं. आईपीएल ने 1000 मुकाबलों में 1,474 खिलाड़ियों को मौका दिया. जिन्होंने 26,711 चौके और 11,302 छक्के लगा इस लीग को क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बनाया.

1000 मुकाबलों में अभी तक 14 मुकाबलों का परिणाम सुपर ओवर से निकला और सिर्फ 5 मुकाबलों का ही कोई परिणाम नहीं रहा.

आइए जानते हैं 1000 मुकाबलों में बने कुछ शानदार रिकॉर्ड के बारे में

किस टीम ने कितने IPL मैच जीते

मुंबई इंडियंस : मुंबई ने आईपीएल में 239 मैच खेले, जिसमें से मुंबई ने 135 मैच जीते और 104 मैच हारे.

चेन्नई सुपर किंग्स : चेन्नई ने 218 मैच खेले, जिसमें से 126 जीते और 91 मैच हारे.

कोलकाता नाइट राइडर्स : केकेआर ने 232 मैच खेलते हुए 117 मैच जीते.

सनराइजर्स हैदराबाद : हैदराबाद ने 160 मैच खेलते हुए 78 मैच में जीत दर्ज की.

डेक्कन चार्जर्स : 75 मैच खेलते हुए 29 में जीत मिली.

राजस्थान रॉयल्स : 201 मैच खेलते हुए 101 में  जीत दर्ज की.

गुजरात टाइटंस : 24 मैच खेलते हुए 18 में जीत मिली.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर : 235 मुकाबले खेलते हुए 105 में जीत मिली.

दिल्ली कैपिटल : 232 मुकाबले खेलते हुए 105 में जीत दर्ज की.

पंजाब किंग्स : 227 मुकाबले खेलते हुए 106 में जीत मिली.

लखनऊ सुपर जिएंट्स : 23 मुकाबले खेलते हुए 14 में जीत मिली.

पीडब्लूआई : 46 मुकाबले खेले, 12 में जीत हासिल हुई.

गुजरात लायंस : 30 मुकाबलों में 13 में जीत मिली.

राइजिंग पुणे सुपरगायंट्स : 30 मुकाबले खेले, 15 में जीत मिली.

केटीके : 14 मुकाबले खेलते हुए 6 में जीत मिली.

 

मुंबई सबसे सफल टीम, 5 बार जीता आईपीएल टाइटल

मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. टीम ने सबसे ज्यादा 136 मैच जीत हैं. 135 मैच जीतते हुए मुंबई ने 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम भी किया. मुंबई के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल टाइटल विनर रह चुकी है. केकेआर 2 बार वहीं डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, राजस्थान और गुजरात 1-1 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सके हैं.

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version