Home ट्रेंडिंग UP News: सरकार की पहल, गरीब बेटियों को सरकार दे रही है...

UP News: सरकार की पहल, गरीब बेटियों को सरकार दे रही है 15,000 रुपये, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

UP News: यूपी सरकार अपने राज्य की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है, इसी क्रम में अब यूपी सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए 15000 रुपये दे रही है...चलिए बताते हैं..

UP News: यूपी सरकार अपने राज्य में आए दिन भलाई के कार्यों को अंजाम दे रही है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए गरीब बेटियों को सरकार ने कन्या सुमंगला योजना शुरू की है। इस योजना के चलते कन्याओं को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें
https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php

UP News: कन्या सुमंगला योजना

कन्या सुमंगला योजना के (Kanya Sumangala Yojana Scheme) तहत यूपी सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को 15000 रुपये दिए जाएंगे। और यह पैसा 6 किस्तों में दिया जाएगा। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए बेटी के परिवार की पूरे साल की आय 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए।

Jio Yearly Plan: पूरे साल के लिए जियो का ये प्लान है जबरदस्त, जानें वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स

UP News: इस तरह मिलेगे पैसे

2000 रुपये कन्या के जन्म होने पर दिए जाएंगे और बेटी के टीकाकरण होने पर 1000 रुपये दिये जाएंगे। कक्षा 1 में आने पर कन्या के में प्रवेश करने के बाद और 2000 रुपये कन्या देने के बाद कक्षा 6 में आने के बाद 2000 रुपये कन्या कक्षा 9 में प्रवेश करने के बाद 3000 रुपये और कन्या के 10 वीं तथा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक /डिग्री या कम से कम डिप्लोमा में प्रवेश के बाद 5000 रुपये देती है

कन्या सुमंगला योजना का लाभ

सबसे पहले हम आपको बता दें कि जिन परिवारों की बात करें तो इनकी आय 3 लाख रुपये या उससे कम है वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर एक ही परिवार में लड़कियां दो से ज्यादा है तो इसकी आय का लाभ सिर्फ दो लड़कियों को ही मिलेगा। केवल दो पुत्रियों ही इस योजना का फायदा उठा सकते है। कन्या सुमंगल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज राशन कार्ड आधार कार्ड वोटर पहचान पत्र विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा। बैंक अकॉउंट पासबुक मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

Business Idea: साल भर कमाएं मोटा पैसा, जानें कैसे करेंगे इस बिजनेस को शुरू

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version