MS Dhoni : कैप्टन कूल की IPL 2023 की बैटिंग परफॉमेंस

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) आईपीएल के 16 वें एडिशन में कुछ अलग की अंदाज में नजर आ रहे हैं. धोनी का बल्ला इस आईपीएल में खूब बोल रहा है. माही इस साल मार भी रहा है और टीम को जीत भी दिला रहा है.

MS DHONI

MS Dhoni ने के लिए इस बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल के 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने चेन्नई के लाए भी इस साल बहुत मेहवपूर्ण समय पर रन बनाए और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर पर लाकर खड़ा किया. उनकी बैटिंग को देखते हुए यह साफ नजर आ आ रहा ही की वो अपनी बीटिंग को एंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के महा कुंभ IPLकी टॉप 5 टीमें

आए जानते हैं आईपीएल 2023 की MS Dhoni की बैटिंग परफॉर्मेंस

CSK vs GT

31 मार्च को हुए आईपीएल ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने 178 रन का टारगेट गुजरात को दिया. गुजरात ने मैच 19.2 ओवर में 182 रन बनाकर जीत लिया. लेकिन दर्शकों को कैप्टन कूल की बैटिंग का लुफ्त उठाया का पूरा मौका मिला. MS Dhoni ने ओपनिंग मुकाबले में 7 ग्रंडो पर 14 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

CSK vs LSG

3 अप्रैल को चेन्नई बनाम लखनऊ मुकाबले में चेन्नई को 12 रन से जीत मिली. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के मेहवपूर्ण पारी खेली. धोनी ने 3 गेंदों पर 12 रन बनाए. इस 12 रन की पारी में 2 चौके शामिल रहे.

CSK vs RR

17 मार्च को चेन्नई और राजस्थान के बीच रोमाचक मुकाबला खेला गया. रजस्ताह ने चेन्नई को 176 रन का टारगेट दिया, जो की चेन्नई 172 रन ही बना पाई और मुकाबला 3 रन से हार गई. हालाकि एमएस धोनी की पारी की खूब प्रशंसा हुई. कप्तान धोनी ने आखिरी के दो ओवर में 18 गेंदों में 30 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. 30 रन की पारी में धोनी ने 3 छक्के और 1 चौका लगाया.

CSK vs PBKS

30 अप्रैल को हुए पंजाब बनाम चेन्नई मुकाबले में पंजाब 4 विकेट से मैच जीता. इस मुकाबले में धोनी ने 4 गेंदों पर 13 रन नाबाद पारी खेली. जिसमें 2 छक्के मौजूद रहे.

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles