IPL 2024, KKR vs SRH: 200 छक्के, सबसे तेज फिफ्टी, आंद्रे रसेल ने बना डाले 2 बड़े रिकार्ड

IPL 2024, KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदाराबाद को 4 रनों के बारीक अंतर से हरा दिया. इस मुकाबले का नतीजा 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर निकाला, हैदराबाद को 4 रनों की दरकार थी, लेकिन बॉल डॉट निकल गई. इस मुकाबले में केकेआर के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी बैटिंग की और 25 गेंदों में 62 रन कूट डाले. उन्होंने 2 खास रिकार्ड भी अपने नाम किए हैं

ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में SRH की टीम हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (63) के बावजूद 204/7 का स्कोर ही बना सकी और 4 रनों से मैच गंवा दिया.

1. रसेल ने बनाई इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी, महज 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जमाई. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. इस बीच उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. SRH के खिलाफ उनका यह पहला अर्धशतक था. रसेल 113 IPL मैचों में 29.82 की औसत से 2,326 रन बना चुके हैं.

2. रसेल ने IPL में लगाए 200 छक्के

आंद्रे रसेल के बल्ले से 7 छक्के निकले. जिनके दम पर उन्होंने इस लीग में 200 सिक्स भी पूरे कर लिए हैं. वे KKR के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. दूसरे नंबर पर नितीश राणा हैं, जिनके बल्ले से 106 छक्के निकले हैं. रसेल अब IPL इतिहास में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले नौवें खिलाड़ी बने हैं. रसेल के नाम 153 चौके भी हैं, जिसमें KKR के लिए 150 चौके भी शामिल हैं.

रसेल ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स

रसेल IPL के इतिहास में 13वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह नौवां ऐसा मौका है, जब रसेल ने किसी मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ कम से कम 1 विकेट चटकाया है. उन्होंने इस मामले में जैक्स कैलिस और शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 8-8 बार ऐसा किया है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles