Home खेल Paris Paralympic 2024: हाई जंप में PRAVEEN KUMAR ने मारी बाजी, भारत...

Paris Paralympic 2024: हाई जंप में PRAVEEN KUMAR ने मारी बाजी, भारत ने जीता छठा गोल्ड मेडल

Paris Paralympics 2024: भारतीय पैरा एथलीट प्रवीन कुमार जो पेरिस पैरालंपिक में हाई जंप के इवेंट में  गोल्ड मेडल जीतकर सफलता हासिल की है। पैरालंपिक के इतिहास में ये भारत का हाई जंप में ये 11वां पदक है।

Praveen Wins Gold Medal In High Jump-Paris Paralympics 2024
Praveen Wins Gold Medal In High Jump-Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत के पैरा एथलीट PRAVEEN KUMAR ने हाई जंप के टी64 के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर सफलता हासिल की है। ये भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में टोटल 26वां पदक और छठा गोल्ड मेडल है। PRAVEEN KUMAR ने 2.08 मीटर की हाई जंप लगाकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। बता दें कि पैरालंपिक के इतिहास में भारत का हाई जंप के इवेंट में ये अब तक का 11 पदक भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा मे रहने वाले 21 वर्षीय प्रवीन कुमार अब मरियप्पन थंगावेलु के बाद दूसरे भारतीय बन गए।

यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को प्रवीन कुमार ने दी मात

हाई जंप के टी64 Final इवेंट में प्रवीन कुमार ने 2.08 मीटर की जंप लगाई वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रवीन कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

भारत का पैरालंपिक इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन

भारत का पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड समेत कुल 19 पदक जीते थे, वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत अब तक 26 मेडल जीतने में सफल रहा है । इस बार  पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह,अवनि लखेरा, नितेश कुमार,धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।

ये भ पढ़ें-दीवाली से पहले Maruti ने दिया तोहफा, आएगी 30kmpl की माइलेज देने वाली ये धाकड़ नई कार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version