Home खेल Virat Kohli: BCCI के नए नियम से नाराज है विराट कोहली, पोस्ट...

Virat Kohli: BCCI के नए नियम से नाराज है विराट कोहली, पोस्ट शेयर कर बोले- मैं अकेले बैठकर उदास नहीं होना…

Virat Kohli: बीसीसीआई ने सख्त नियम बनाए है।प्लेयर्स पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगे। विराट कोहली ने इस नियम का विरोध जताया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) के नए नियम के प्रति नाराजगी जताई है। बीसीसीआई (BCCI New Rule) ने अभी कुछ समय पहले ही एक नियम बनाया कि अब क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार कम समय के लिए टूर पर रह पाएगा। विराट कोहली का कहना है कि खिलाड़ी जब बुरे दौर से गुजरता है तो उनका परिवार ही सहारा बनता है। लेकिन परिवार नहीं होने से मुश्किल टाइम में वह खुद को संभाल नहीं पाते।

विराट कोहली ने कहा कि परिवार की मौजूदगी बेहद अहम होती है। उन्होंने कहा कि परिवार जब साथ होता है तो खिलाड़ियों को संतुलन लाने में मदद होती है जो मैदान पर मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके पास कुछ ऐसा होता है जो मुश्किल होता है तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अच्छा होता है।

विराट कोहली ने कहा कि जब आप किसी खिलाड़ी से पूछोगे कि उसे क्या चाहिए तो उसका एक ही जवाब रहेगा कि उसका परिवार उसके आसपास रहना चाहिए। क्रिकेटर ने आगे कहा कि मैं इस मुद्दे के लिए अकेले बैठकर उदास नहीं होना चाहता। लेकिन यह नियम अच्छा नहीं है।

जाने क्या है बीसीसीआई का नया नियम (Virat Kohli)

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई थी, तब उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद बीसीसीआई ने सख्त नियम बनाए, जिसमें ये रहा कि प्लेयर्स पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगे।

ताकि उनके परफॉर्मेंस पर इसका असर न पड़े। 45 दिन से ज्यादा के टूर पर हो हफ्तों के बाद ही उनका परिवार शामिल हो सकेंगे और 14 दिनों से ज्यादा नहीं उनकी फैमिली रह सकेगी। छोटे टूर पर, परिवार एक हफ्त तक खिलाड़ी के साथ रह सकते हैं। अगर किसी प्लेयर को फैमिली के साथ या अगल से जर्नी करनी है तो हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से इसकी इजाजत लेनी होगी।

Also Read:Virat Kohli Premanand Ji Maharaj: विराट कोहली को मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, लगा दिया रनों का अंबार, बिल्कुल बदल गए किंग कोहली

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version