Home टेक्‍नोलॉजी Rechargeable LED Bulb: बिजली रहे ये ना रहे, जलता रहेगा यह LED...

Rechargeable LED Bulb: बिजली रहे ये ना रहे, जलता रहेगा यह LED लाइट , घंटों देगा रौशनी

Rechargeable LED Bulb : रिचार्जेबल लाइट लाइट जाने के बाद भी चलता रहता है। अगर आप इसे अपने घर में लगाते हैं तो आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी और लाइट कटने पर भी अंधेरा नहीं होगा।

Rechargeable LED Bulb 
Rechargeable LED Bulb 

Rechargeable LED Bulb    : बिजली कटने से काफी समस्या होती है ऐसे में कई तरह की परेशानियां भी होने लगती है और बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती। एलईडी बल्ब आपके बहुत काम आ सकता है। यह जो एलईडी बल्ब है यह लाइट न होने पर भी आपके घर में रोशनी कर सकता है।

रिचार्जेबल एलईडी बल्ब ( Rechargeable LED Bulb )

आज हम आपको एक रिचार्जेबल एलईडी बल्ब ऐसे ही एलईडी बल्ब के बारे में आपको बता देंगे। घर में अंधेरा होने पर भी लाइट न ये बल्ब जलता रहता है और कमरे में रोशनी बनी रहती है, तो फिर चलिए जानते है इस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब के बारें में आपको बताते है।

आज हम जिस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके लिए आपको बता दें कि इस बल्ब का नाम हैलोनिक्स इमरजेंसी इन्वर्टर एलईडी बल्ब हैं और ये 9वॉट का है। आपके घर में इंवर्टर नहीं है तो फिर आप इस बल्ब को खरीद सकते है और अपने घर में रोशनी कर सकते है।

Led Bulb: चार्ज भी कर सकते हैं

9 वॉट का हैलोनिक्स इमरजेंसी इन्वर्टर एलईडी बल्ब की सबसे बड़ी बात ये है कि आप इस बल्ब को चार्ज कर सकते है और जरूरत पड़ने पर इसको यूज कर सकते है। इसमें बल्ब के (business news) अन्दर ही बैटरी इनबिल्ट होती है। कई बार ऐसा होता है कि बिजली जाने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती ऐसे में यह लाइट काफी काम की है।

Also Read:Health News: हार्ट को हेल्दी रखने के लिए इन फूड्स का करें सेवन

Led Bulb: ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है

आपको बता दें कि जब बल्ब एक बार फुल चार्ज हो जाता है, उसके बाद करीब चार घंटे तक आप इसको चला सकते है यह बल्ब सिंगल फुल चार्जिंग पर लगभग (electronic product) चार घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसके साथ ही इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन को भी आप पाएंगे।

Also Read:No WhatsApp In Phones: अगर आपके पास भी है मोटोरोला, सोनी समेत सैमसंग के ये सब फोन, तो नहीं चलेगा अब से व्हाट्सऐप

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version