Home टेक्‍नोलॉजी WhatsApp New Update : 15 जनवरी से WhatsApp पर नहीं चलेगा ChatGPT!...

WhatsApp New Update : 15 जनवरी से WhatsApp पर नहीं चलेगा ChatGPT! Meta की नई पॉलिसी से करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका

WhatsApp New Update : 15 जनवरी 2026 से WhatsApp पर ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। Meta की नई पॉलिसी से करोड़ों यूजर्स प्रभावित होंगे। जानिए क्या है कारण और कैसे बचाएं अपनी चैट हिस्ट्री।

WhatsApp New Update :
WhatsApp New Update :

WhatsApp New Update :  अगर आप WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। Meta ने अपनी नई पॉलिसी के तहत बड़ा फैसला लिया है। अब 15 जनवरी 2026 से WhatsApp पर किसी भी थर्ड पार्टी AI चैटबॉट जैसे ChatGPT या Perplexity AI का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह बदलाव WhatsApp Business API के जरिए लागू किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स प्रभावित होंगे।

मेटा की नई पॉलिसी के अनुसार, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर किसी भी बाहरी एआई चैटबॉट की इजाजत नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि थर्ड पार्टी बॉट्स की वजह से सिस्टम पर अनावश्यक लोड बढ़ रहा है और यूजर्स की प्राइवेसी पर भी असर पड़ सकता है।

OpenAI ने भी इसकी पुष्टि की है कि 15 जनवरी 2026 के बाद से ChatGPT सर्विस WhatsApp पर बंद कर दी जाएगी। OpenAI ने बताया कि यह बदलाव Meta की नई गाइडलाइन के कारण किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स के लिए ट्रांजिशन प्रोसेस को आसान बनाने पर काम कर रही है ताकि वे अपनी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रख सकें।

Also Read:8th Pay Commission News: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर अफसर तक की सैलरी में कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरा अपडेट

कैसे सेव करें अपनी WhatsApp चैट हिस्ट्री? ( WhatsApp New Update )

अगर आप WhatsApp पर ChatGPT या अन्य AI बॉट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी चैट हिस्ट्री को सेव कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने WhatsApp नंबर को ChatGPT अकाउंट से लिंक करना होगा।

Also Read:Zarine Khan Death News: बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन, जया बच्चन, शबाना आजमी सहित इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version