Best Smartphones: अगर आप की पसंद सैमसंग, वीवो या रियलमी का फोन लेने की है, तो आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के बेस्ट फोन की जानकारी देने जा रहे हैं, कीमत के साथ साथ इन फोन की फीचर्स और स्पेशिफिकेशन्स के बारे में भी आपको बताएंगे…
Vivo Z1 Pro
Vivo Z1 Pro अपने बेहतरीन डिज़ाइन और लुक के मामले में नंबर वन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Vivo Z1 Pro में होल-पंच डिस्प्ले मिलता है। वीवो ज़ेड1 प्रो में भी तीन वेरिएंट उपलब्ध है, 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी। फोन के दो वेरिएंट आपको इस प्राइज रेंज में मिल जाएंगे।
Jio Cheapest Plan: Airtel-Vi अब बेदम, जानें जियो का ये शानदार प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ
Best Smartphones:Samsung Galaxy M21
सबसे पहले हम आपको Samsung के Galaxy M21 फोन की खासयितों के बारे में बताएंगे। आपको (Best Smartphones) बता देते हैं कि इस फोन की कीमत 13199 रुपये है, जो आपके बजट के अंदर है, सैमसंग Galaxy M30s के मुकाबले गैलेक्सी एम21 फोन में कई फीचर्स ऐसी हैं जो एक समान हैं। बता दें कि इसका हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी कैमरा के साथ साथ दोनों फोन में कैमरे लगभग एक जैसे है।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां 13,199 रुपये है, तो वही हाई-एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये लिस्टेड है।
Best Smartphones: Realme Narzo 10
अब दूसरा फोन हम आपको रियलमी का बताते हैं, भारत में रियलमी के कई फोन बाजार में उपलब्ध हैं हाल ही में अपनी नार्ज़ो 10 सीरीज़ को लेकर कंपनी काफी फेमस हुई है Realme Narzo 10 स्मार्टफोन 15,000 रुपये के अंदर है। Realme ने युवाओं (Best Smartphones)का ध्यान काफी खींचा है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ-साथ नार्ज़ो 10 में MediaTek Helio G80 चिपसेट भी शामिल है।
4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले हैंडसेट की बात करें तो इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में Narzo 10 का ये एक (Best Smartphones) बेहतरीन फोन है।
Redmi Note 9 Pro
15,000 रुपये के सेगमेंट में एक और फोन हम आपको बता देते हैं, इस फोन की कीमत (Redmi Note 9 Pro) भी आपके बजट में है, डुअल-सिम रेडमी नोट 9 (Best Smartphones) प्रो 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ शामिल है।
रेडमी नोट 9 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ इसके स्लीम लुक को काफी महत्व दिया है और यह दो वेरिएंट में आता है, एक 4 जबी रैम (Best Smartphones) और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 12,999 रुपये थी।
Jio 2GB Data Plan : 90 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत सिर्फ 30 रुपये अधिक
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें