
Bihar Chunav Date 2025: लंबे इंतजार के बाद बिहार चुनाव के तरीकों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग के द्वारा आज शाम 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के पूरे शेड्यूल की घोषणा की गई। कल 243 सीटों पर इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव होना है।
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।वहीं वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश को मारने जानकारी दिया कि बिहार में SIR की गई है और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार चुनाव सुगम होगा और किसी भी तरह का चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार नहीं होगा।
बिहार में 7.43 करोड़ है मतदाता (Bihar Chunav Date 2025)
बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या 7.43 करोड़ हैं। बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर्स 14 लाख हैं। चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं के लिए हर बूथ पर 1200 से अधिक मतदाताओं को नहीं रखने का फैसला लिया गया है ऐसे में इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ जाएगी।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर कब होंगे चुनाव?
जिलों के नाम विधानसभा सीटें वोटिंग की तारीख
पटना पटना (14 सीटें) मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, मनेर, फुलवारीशरीफ (SC), दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, बाढ़, मोकामा, दानापुर, बख्तियारपुर 6 नवंबर
नालंदा नालंदा (7 सीटें)- हरनौत, अस्थावां (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर (SC), बिहारशरीफ 6 नवंबर
गया गया (10 सीटें)- बेलागंज, गया टाउन, गया टाउन (SC), बोधगया (SC), टिकारी, शेरघाटी, बाराचट्टी (SC), अतरी, इमामगंज (SC), गुरुआ 11 नवंबर
भोजपुर भोजपुर (7 सीटें)- आरा, अगिआंव (SC), शाहपुर, बरहरा, जगदीशपुर, तरारी, संदेश 6 नवंबर
बक्सर बक्सर (4 सीटें)- बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC), ब्रह्मपुर 6 नवंबर
कैमूर कैमूर (4 सीटें)- चैनपुर, मोहनिया (SC), भभुआ, रामगढ़ 11 नवंबर
रोहतास रोहतास (7 सीटें)- डेहरी, काराकाट, नासरीगंज, दिनारा, संजय गांधी नगर (SC), सासाराम, चेनारी (SC) 11 नवंबर
औरंगाबाद औरंगाबाद (6 सीटें)- ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा (SC), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ 11 नवंबर
अरवल अरवल 1 सीट 11 नवंबर
बिहार चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने 17 महत्वपूर्ण पहल किए हैं।
1. BLAs की ट्रेनिंग
2. मतदाता सूची का SIR
3. एक पोलिंग स्टेशन पर 1200 मतदाता
4. ईवीएम पर उम्मीदवारों के कलर फोटोग्राफ
5. ईवीएम की सेकेंड लास्ट राउंड की मतगणना पोस्टल बैलेट के बाद ही शुरू होगी
6. फॉर्म 17 C और ईवीएम Data के मिसमैच में VVPAT की काउंटिंग अनिवार्य
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।