
Monthly Income From REITS: जब भी कोई रियल एस्टेट में निवेश करना चाहता है तो उसके मन में सबसे पहले विचार आता है जमीन खरीदना या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना। आजकल प्रॉपर्टी के रेट शहरों में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं यही वजह है प्रॉपर्टी लोग शहर में नहीं खरीद पाते हैं। आप भी अगर जमीन शहर में खरीद कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी तकनीक बताएंगे जिसकी मदद से आप शहर में जमीन खरीद के आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप अगर बिगनर है और आपके पास अधिक फंड भी नहीं है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप कम पैसों में भी रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं और इसके लिए REITs बेहतर विकल्प हो सकता है।
कम पैसों में यहां कर सकते हैं निवेश (Monthly Income From REITS)
REITs यानी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स, एक ऐसी कंपनी है जो बड़े-बड़े कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदती या बनाती है। यह ऑफिस पार्क शॉपिंग मॉल और बिजनेस सेंटर जैसी चीजों को किराए पर देती है और यहां इसके यूनिट खरीद कर आप इसके प्रॉपर्टी में हिस्सा बन सकते हैं। आपके बिना अधिक पैसे खर्च किया यहां कमाई करने का मौका मिलेगा। शेयर बाजार के जरिए आप REITs में निवेश कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जानिए REITs कैसे काम करते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, REITs प्रॉपर्टी खरीदकर या बनाकर बड़ी कंपनियों को किराए पर देती हैं। ये किराए से कमाई करती हैं और खर्च निकालने के बाद 90 फीसदी मुनाफा निवेशकों में बांटा जाता है। ये पैसा डिविडेंड के रूप में आपके पास आता है। वैसे भी SEBI का नियम है कि मुनाफा बांटना जरूरी है। ये स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का हिस्सा है। इसमें बड़े-बड़े ट्रस्ट होते हैं, हालांकि, भारत में रीट अभी नया है। ऐसे में एक्सचेंज पर रीट्स के ऑपशन काफी कम उपलब्ध हैं।
भारत में चार मुख्य REITs हैं। इनमें Embassy Office Parks, Mindspace Business Parks, Nexus Select Trust, और Brookfield India के नाम शामिल हैं। ये बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में प्रीमियम ऑफिस और मॉल्स मैनेज करते हैं। इनके पास ₹1,52,000 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इनमें से कोई भी चुनकर निवेश शुरू कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।