50 अरब के भव्य महल में रहते हैं ब्रुनेई के यह सुल्तान, सोने के जेट में करते हैं सफर, ठाठ देखकर रह जाएंगे हैरान

Brunei Sultan Net Worth: ब्रुनेई के सुल्तान विश्व के सबसे अमीर सुल्तान माने जाते हैं. इस सुल्तान के पास 50 अरब का एक बंगला है और इसके साथ ही उनके पास करोड़ों की गाड़ियां है.

Brunei Sultan Net Worth: हाल ही में विश्व के सबसे अमीर सुल्तान हसनल बोलकिया के चौथे बेटे की शादी की गई.खरबो के मालिक होने के बाद भी ब्रुनेई के सुल्तान ने अपने बेटे की शादी एक आम घर की लड़की से की.रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रुनेई के सुल्तान खरबो के महल में रहते हैं और उनके पास बेसुमार दौलत है.

सैकड़ो गाड़ियों के मालिक है यह सुल्तान(Brunei Sultan Net Worth) 

हसनल बोलकियाह के पास सैकड़ों गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास खुद का बोइंग 747 प्लेन है.इन्हें दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है.इनके पास प्राइवेट जेट है जो कि सोने से बना हुआ है.

 सोने से बने जेट में करता है सफर 

सरकारी जेट में बेडरूम, ऑफिस और हीरे जड़े झूमर लगे हुए हैं. उनके पास बोइंग 767- 200, एक एयर बेस A340- 200 और दो सिकोरस्की हेलीकॉप्टर भी हैं. वो किसी भी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

अरबो रुपए के मालिक है यह सुल्तान 

रिपोर्ट के अनुसार ब्रुनेई के सुल्तान के पास दुनिया में दुर्लभ ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा संग्रह था. उनके पास एक रोल्स-रॉयस थी, जिसमें सोने का पानी चढ़ाया हुआ था. ब्रुनेई के 29वें सुल्तान के पास लगभग 7,000 वाहनों का बेड़ा है. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 5 अरब डॉलर से अधिक है.

खरबो के महल का है मालिक 

सुल्तान के महल में 5 स्विमिंग पूल, 257 बाथरूम और 1700 से अधिक कमरे हैं. 110 गैरेज के अलावा एयर कंडीशनिंग के साथ 200 घोड़े का फार्म है. इस महल के गुंबद में 22 कैरेट सोने से सजाया गया है. इस सुल्तान के पास अरबो रुपए की गाड़ी है और इसकी संपत्ति इतनी है कि देश दुनिया का कोई भी सुल्तान इसकी बराबरी नहीं कर सकता. यह पूरे परिवार के साथ अपने आलीशान बंगले में रहता है.

Also Read:Health News: शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए इन 7 फलों का करें सेवन, बीमारियां रहेगी आपसे दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles