Home ट्रेंडिंग घरेलू नुस्खे से 1 मिनट में अपनी मेहंदी के रंग को करें...

घरेलू नुस्खे से 1 मिनट में अपनी मेहंदी के रंग को करें डार्क, अभी आजमाएं…

Dark Mehndi Tips: इन दिनों फेस्टिवल सीजन है साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में मेंहदी न लगाई जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता, तो अगर आप मेहंदी लगा रहे है और अपने मेंहदी लगें हाथों के कॉलर को डार्क करना चाहते है तो इन टिप्स को करें फॉलो....

Dark Mehndi Tips: इन दिनों फेस्टिवल सीजन है साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में मेंहदी न लगाई जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बिना मेंहदी के कोई भी फंक्शन अधूरा सा लगता है. ऐसे में मेंहदी का भी मजा तब ही आता है जब आपकी मेंहदी एकदम बेहतरीन रंग लाए. तो अगर आप भी जानना चाहते है की मेंहदी का रंग कैसे डार्क किया जाए तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ घरेलू नुस्खे जिसके जरिए आप अपनी मेहंदी के कॉलर को गाढ़ा कर सकते है.

नीलगिरी का तेल

अगर आपके भी घर में शादी है या फिर कोई फंक्शन है. ऐसे में अगर आप मेहंदी लगा रहे हैं और मेहंदी का रंग गाढ़ा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मेहंदी लगाने के बाद नीलगिरी का तेल अपने हाथों पर अप्लाई करें. इस नीलगिरी तेल को लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा.

लगाएं लौंग

अगर आप भी अपने मेहंदी के रंग को गाढ़ा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लौंग वाला नुस्खा भी आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 4 लौंग लेकर तवे पर रोस्ट करनी है, इसके बाद इसके धुंए को अपने हाथों पर लगा लें. ऐसा करने से आपकी मेंहदी कलर अच्छा देगी. इसका स्मोक आपको मेंहदी को गाढ़ा करने में मदद करेगा.

नींबू और शुगर का घोल

अगर नींबू वाला नुस्खा भी आप अपनी मेहंदी पर अप्लाई करेंगे, तो इससे आपकी मेंहदी डार्क होगी. इसके लिए आपको नींबू के रस में सुगर डालकर घोल बनाना है. अब इस घोल को आप अपने हाथों पर मेंहदी सूख जाने के बाद अप्लाई करें.

लगाएं बाम

अगर आप बाम भी अपनी मेहंदी के सूख जाने पर हाथों पर अप्लाई करेंगे तो इससे जो बाम की गर्माहट है उससे आपकी मेंहदी डार्क होगी. आप विक्स का भी यूज कर सकते है.

नसों की कमजोरी दूर करेंगी यह सभी चीजें, बस डाइट में करें शामिल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version