Home ट्रेंडिंग Daughter Property Rights : पिता की प्रॉपर्टी में कितना होता है बेटी...

Daughter Property Rights : पिता की प्रॉपर्टी में कितना होता है बेटी का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया साफ

Daughter Property Rights : माँ पिता के प्रॉपर्टी पर बेटी का भी बेटे के समान अधिकार होता है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है की बेटियों से उनका अधिकार नहीं छिना जा सकता।

Daughter Property Rights
Daughter Property Rights

Daughter Property Rights :  आजकल बेटा बेटी को कई मामलों में समान दर्जा दिया गया है लेकिन प्रॉपर्टी के मामलों में अभी भी कई जगहों पर बेटियों का हक नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से विवाद होता है। अधिकतर लड़कियां आज भी पिता की प्रॉपर्टी में अपने हक को लेकर अनजान है जिसके वजह से प्रॉपर्टी विवाद काफी ज्यादा उलझ जाता है। ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court of India ) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है।

शादी के बाद भी बेटी का है पिता के संपत्ति पर अधिकार ( Daughter Property Rights )

शादी के बाद भी बेटी का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होता है। उसे वसीयत से बाहर नहीं किया जा सकता है और दादा दादी के संपत्ति पर बेटी का पूरा अधिकार होता है। पिता ने अगर वसीयत बेटी के नाम से नहीं बनाई है तो भी बेटी को भी बेटे के बराबर हक मिलेगा और हिंदू उत्तराधिकार कानून के अंतर्गत बेटियां और बेटे दोनों माता-पिता के संपत्ति में बराबर के अधिकार है।

जानिए क्या कहता है कानून

आज के समय में समझ में कई लोग सोचते हैं कि अगर बेटी की शादी हो जाए तो पिता की संपत्ति पर उसका अधिकार नहीं होता लेकिन कानून ऐसा नहीं कहता। कानून के अनुसार बेटा और बेटी दोनों का पिता की संपत्ति पर बराबर अधिकार होता है चाहे बेटी शादीशुदा हो या कुंवारी। जैसे शादी के बाद बेटे का अधिकार खत्म नहीं होता ठीक वैसे ही बेटी का भी अधिकार खत्म नहीं होता दोनों प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारी के रूप में माने जाते हैं।

2005 में संशोधित किए गए हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति के बारे में वसीयत नहीं करता तो बेटी को भी बेटे के बराबर अधिकार मिलता है लेकिन अगर वह सेहत होती है तो संपत्ति में मालिकाना हक वसीयत के अनुसार तय होती है। 2005 में एक नए कानून के अंतर्गत अधिनियम की धारा 6 के प्रावधान में बदलाव किए गए जिससे महिलाओं को भी पहले से अधिक स्वतंत्र रूप से पैतृक संपत्ति और पिता के संपत्ति में अधिकार मिलने लगा है। संपत्ति से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए हर राज्यों की सरकार एक्टिव दिखाई दे रही है क्योंकि संपत्ति से जुड़े विवाद राज्य में हत्याओं की वजह बन गए हैं।

Also Read:Property Rights : सास ससुर के प्रॉपर्टी पर दामाद का कितना होता है हक ? जानिए क्या कहता है कानून

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version