Home ट्रेंडिंग Premanand Maharaj ji: क्या लड़की बिना शादी किए अकेले जीवन बिता सकती...

Premanand Maharaj ji: क्या लड़की बिना शादी किए अकेले जीवन बिता सकती है? जानिए प्रेमानंद महाराज जी से सही जवाब

Premanand Maharaj ji : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के पूरे देश में अनुयाई है। लोग अपनी दुविधा लेकर महाराज जी के पास जाते हैं और महाराज जी सभी के समस्याओं को हल करते हैं। पाकिस्तान में भी लोग महाराज जी को मानते हैं।

Premanand Maharaj ji
Premanand Maharaj ji

Premanand Maharaj ji :  प्रेमानंद महाराज पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और उनके लाखों अनुयाई है। भक्ति बड़े ही विश्वास के साथ प्रेमानंद महाराज ( Premanand Maharaj ) जी के पास जाते हैं और प्रेमानंद महाराज सभी के समस्याओं का हल बताते हैं। महाराज जी राधा रानी ( Radha Rani ) के बहुत बड़े भक्त हैं और साथ ही वह प्रवचन भी देते हैं। राजनेता से लेकर सेलिब्रिटी तक महाराज जी को फॉलो करते हैं और उनसे बड़े-बड़े लोग मिलने आते हैं।

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग ( Premanand Maharaj ji )

प्रेमानंद महाराज के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट चलाए जाते हैं और सभी पर महाराज जी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि प्रेमानंद महाराज जी यह अकाउंट नहीं चलाते हैं बल्कि उनके अनुयाई यह अकाउंट चलते हैं महाराज जी किसी भी भौतिक सुख के चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं और पूरी तरह से साधु जीवन बिताते हैं।

क्या लड़की बिना शादी पूरी जिंदगी अकेले बिता सकती है

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पास भक्त अपनी अपनी समस्या लेकर आते हैं और महाराज जी सभी के समस्याओं को हल करते हैं। अभी कुछ समय पहले एक लड़की अपनी दुविधा लेकर प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे और महाराज जी से पूछा कि क्या मैं बिना शादी पूरे जीवन को बिता सकती हूं।

लड़की ने महाराज जी से पूछा सवाल

लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 34 साल हो गई है और अभी तक मेरी शादी नहीं हुई। कई प्रयास करने के बाद भी बात नहीं बन रही है ऐसे में अब शादी करने की मेरी कोई इच्छा नहीं है। लड़की ने महाराज जी से कहा कि मैं विराट जीवन बिताना चाहती हूं और सारी उम्र अपनी माता-पिता की सेवा करना चाहती हूं तो क्या बिना शादी जीवन बिताने पर मुझे भगवत प्राप्ति की मार्ग मिलेगी।

Also Read:Premanand Ji Maharaj : मनुष्य की ये 10 आदतें जीवन को कर देती हैं बर्बाद, प्रेमानंद महाराज से जाने तरक्की का मूल मंत्र

इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा कि आपको निश्चय ही भगवत प्राप्ति की मार्ग मिलेगी लेकिन आपको कोई गलत आचरण नहीं अपनाना है। अगर कोई ब्रह्मचर्य का पालन करके अपने जाप करके माता-पिता और जगत की सेवा करना चाहता है तो इसी से उसे भगवान की प्राप्ति होती है। महाराज जी ने कहा कि कुछ नियमों का पालन करके जीवन बिताया जा सकता है इसे शास्त्रों में पाप नहीं माना गया है।

Also Read: Premanand Maharaj : विवााह में कुंडली के न मिलने पर भी क्या शादी करना उचित है? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version