Home ट्रेंडिंग Delhi Famous Cafe: दोस्तों या परिवार संग इन कैफे में जाएंगे तो...

Delhi Famous Cafe: दोस्तों या परिवार संग इन कैफे में जाएंगे तो भूल जाएंगे अपना घर भी, जानें कितना लगेगा खर्च

Delhi Famous Cafe: अगर आप वीकेंड या किसी स्पेशल दिन दोस्तों या परिवार संग कैफे में जानें का प्लान कर रहें तो ये जगहें मस्त हैं

Delhi Famous Cafe: अगर आप वीकेंड या किसी स्पेशल दिन दोस्तों या परिवार संग कैफे में जानें का प्लान कर रहें तो ये जगहें मस्त हैं। दिल्ली में कई ऐसे कैफे जहां जाकर आप अपना दिन या कोई खास ओकेजन सेलिब्रेट कर सकते हैं तो चलिए जानते है इन कैफों के बारे में..

1. Cafe Dori

कैफे डोरी दिल्ली के छतरपुर इलाके में सबसे लोकप्रिय कैफे में से एक है। इस कैफे का इंटीरियर देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। स्वादिष्ट भोजन के साथ आप यहां म्यूजिक का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ यहां की पार्टी का मजा उठा सकते हैं

पता- Dhan Mill Compound, 100 Feet Road, SSN Marg, Chhatarpur
समय- 10 AM – 9:30 PM
दो लोगों के लिए Rs 1,100

2. Cafe Guftugu

यदि आप दिल्ली एनसीआर में हैं तो गुड़गांव में स्थित यह शानदार कैफे आपके लिए एक शानदार स्थान है। बेहद ही लाजवाब भोजन के लिए पॉपुलर इस कैफे में आप दोस्तों परिवार संग पार्टी कर सकते हैं यहां कई प्रसिद्ध व्यंजन जैसे चिकन रोलर्स, चीज़ी एगविच और वेज बारबेक्यू सलाद शामिल हैं। आपकी छोटी किटी पार्टी में यहां रंग आ जाएगा।

पता- Main Road Opposite DLF City Court, Gurgaon
समय- 12 PM to 11 PM
दो लोगों के लिए लगेगा Rs 1200

3. हौज खास सोशल, हौज खास

हौज खास सोशल दिल्ली के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कैफ़े में से एक है। यहां आपको बियर और स्वादिष्ट भोजन का मजा मिल जाएगा। यहां आकर आपका कहीं जाने का मन नहीं करेगा।

2 लोगों के लिए लगेगा: 1300 रुपये
स्थान : 9-ए और 12, हौज खास विलेज, नई दिल्ली
टाइमिंग : सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक

4 .फर्जी कैफे, कनॉट प्लेस

फ़र्ज़ी कैफ़े बेहद ही अनोखा और फेमस कैफे है। यह एक शानदार धुनों वाले माहौल के लिए काफी दिलकश है।

इसमें दो लोगों के लिए खर्च: 2000 रुपये है
समय : दोपहर 12:00 बजे से सुबह 1:00 बजे तक का है।

ये भी पढ़े- Dungarpur Famous Tourist Spots: राजस्थान का कुंभ, मैं डूंगरपुर बोल रहा हूं..!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version