Diwali 2024 : दिवाली पर डेकोरेशन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, बिना मेहनत सबसे खूबसूरत दिखेगा घर

Diwali Decoration Tips: दिवाली भारत का मुख्य त्यौहार है। धूमधाम से लोग इस त्यौहार को मानते हैं। दिवाली के दिन अगर आप कम खर्चे में डेकोरेशन करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

Diwali Decoration Tips : रोशनी, फुल, और रंग बिरंगी लाइट्स का दीपावली में खास महत्व होता है।डेकोरेशन के लिए मार्केट में सजावट की कई सारी चीजें उपलब्ध होती है।लेकिन कम समय में घर को खूबसूरत बनाना इतना मुश्किल नहीं है।आइए जानते है दीपावली में डेकोरेशन से जुड़ी खास बातें जो घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद।

द्वार से शुरुआत करें ( Diwali Decoration Tips )

Diwali Decoration Tips
Diwali Decoration Tips

शुरू करें घर के द्वार से। दीपावली पर गेंदे के फूल और आम के पत्ते लगाना शुभ माना जाता है।समय कम है तो कोई बात नहीं एक दिन पहले फ्लावर मार्केट जाकर इस तरह की छोटी-छोटी मलाए लेकर आए और घर के मेन गेट पर सजा दे। इससे समय भी बचेगा और खूबसूरती भी झलकेगी।

फ्लोटिंग दिए जलाए

घर में वाटर एलिमेंट का होना भी अच्छा माना जाता है।किसी बड़े ब्रास या सेरेमिक पोट में पानी भरे। उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और फ्लोटिंग दिए जला दें। इस स्पॉट को किसी कॉर्नर या पूजा घर या फिर अपनी पसंदीदा जगह पर भी रख सकते हैं।

बनाए 3D रंगोली

Diwali Decoration Tips
Diwali Decoration Tips

रंगोली आध्यात्मिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है।इसलिए हर शुभ कार्य से पहले इसे बनाया जाता है।इन दिनों बाजार में लेटेस्ट ट्रेंड है।इस तरह की 3D रंगोली का।अगर बनाने का समय नहीं है तो स्टिकर लेकर घर में सजा सकते है।

Also Read:Diwali Skin Care Tips: दिवाली के दिन चाहिए चमक तो लगाएं मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक, चेहरे पर दिखेगा इंस्टेंट फेस्टिवल ग्लो

बालकनी में लगाएं लालटेन

लालटेन वाले दिए भी अब हर घर में उपलब्ध है। पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। बालकनी में कलरफुल लालटेन एक साथ हैंग करें।आपको अलग इफेक्ट देखने को मिलेगा.

Also Read:Diwali Stocks: दिवाली 2024 से लेकर अगली दिवाली तक इन स्टॉक्स में मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न, जानिए कौन से हैं ये शेयर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles