Diwali Decoration Tips : रोशनी, फुल, और रंग बिरंगी लाइट्स का दीपावली में खास महत्व होता है।डेकोरेशन के लिए मार्केट में सजावट की कई सारी चीजें उपलब्ध होती है।लेकिन कम समय में घर को खूबसूरत बनाना इतना मुश्किल नहीं है।आइए जानते है दीपावली में डेकोरेशन से जुड़ी खास बातें जो घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद।
द्वार से शुरुआत करें ( Diwali Decoration Tips )

शुरू करें घर के द्वार से। दीपावली पर गेंदे के फूल और आम के पत्ते लगाना शुभ माना जाता है।समय कम है तो कोई बात नहीं एक दिन पहले फ्लावर मार्केट जाकर इस तरह की छोटी-छोटी मलाए लेकर आए और घर के मेन गेट पर सजा दे। इससे समय भी बचेगा और खूबसूरती भी झलकेगी।
फ्लोटिंग दिए जलाए
घर में वाटर एलिमेंट का होना भी अच्छा माना जाता है।किसी बड़े ब्रास या सेरेमिक पोट में पानी भरे। उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और फ्लोटिंग दिए जला दें। इस स्पॉट को किसी कॉर्नर या पूजा घर या फिर अपनी पसंदीदा जगह पर भी रख सकते हैं।
बनाए 3D रंगोली

रंगोली आध्यात्मिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है।इसलिए हर शुभ कार्य से पहले इसे बनाया जाता है।इन दिनों बाजार में लेटेस्ट ट्रेंड है।इस तरह की 3D रंगोली का।अगर बनाने का समय नहीं है तो स्टिकर लेकर घर में सजा सकते है।
Also Read:Diwali Skin Care Tips: दिवाली के दिन चाहिए चमक तो लगाएं मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक, चेहरे पर दिखेगा इंस्टेंट फेस्टिवल ग्लो
बालकनी में लगाएं लालटेन
लालटेन वाले दिए भी अब हर घर में उपलब्ध है। पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। बालकनी में कलरफुल लालटेन एक साथ हैंग करें।आपको अलग इफेक्ट देखने को मिलेगा.