Home ट्रेंडिंग Expensive Drinking Water: इस देश में सोने से भी ज्यादा कीमती है...

Expensive Drinking Water: इस देश में सोने से भी ज्यादा कीमती है पानी, 1 लीटर की कीमत है हजारों रुपए

Expensive Drinking Water: स्विट्जरलैंड (Switzerland) एक ऐसा देश है जहां पानी सोने से भी ज्यादा कीमती है। यहां 330 मिलीलीटर पानी के छोटे से बोतल ( Bottle of water in Switzerland price )की कीमत 347 है। 1 लीटर पानी के लिए आपको ₹1000 खर्च करना होगा।

Expensive Drinking Water
Expensive Drinking Water

Expensive Drinking Water: पानी हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है और दिन प्रतिदिन दुनिया में पानी (Importance of water) की कमी होती जा रही है। हमारे देश में कई ऐसे स्टेट है जहां पानी बिल्कुल कम मात्रा में उपलब्ध है और कुछ ऐसे स्टेटस भी है जहां पानी बेहद सस्ता और आसानी से मिल जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा देश है जहां 1 लीटर पानी की कीमत सैकड़ो रुपए है।

इस देश में सोने से ज्यादा महंगा है पानी ( Expensive Drinking Water)

स्विट्जरलैंड (Switzerland) एक ऐसा देश है जहां पानी सोने से भी ज्यादा कीमती है। यहां 330 मिलीलीटर पानी के छोटे से बोतल ( Bottle of water in Switzerland price )की कीमत 347 है। 1 लीटर पानी के लिए आपको ₹1000 खर्च करना होगा।

स्विट्जरलैंड में क्यों महंगा है पानी

स्विट्जरलैंड में पानी महंगा होने का मुख्य कारण प्राकृतिक जल स्रोत का आसानी से उपलब्ध नहीं होना है। इसके साथ ही साथ यहां पानी की कमी है और कठिन भूगोल इसकी सप्लाई को और मुश्किल बनाता है। यहां हाईटेक सफाई की व्यवस्था की वजह से भी पानी का मात्रा में उपलब्ध है।

पानी साफ करने की प्रक्रिया है बेहद महंगी

स्विट्जरलैंड में पानी को पीने के लायक बनाने के लिए कई महंगे तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। पानी को साफ करके उसे बोतल में भरने और सप्लाई करने की प्रक्रिया में काफी ज्यादा खर्च आता है। यही वजह है कि यहां पानी काफी महंगा है।

यहां सरकार अपनी को साफ करने की सारी लागत ग्राहकों से लेती है इसके अलावा स्विट्जरलैंड में मजदूरी की लागत भी काफी ज्यादा है।यहां पानी साफ करने वाले कर्मचारियों को मोटी सैलरी देनी पड़ती है।पानी साफ करना स्विट्जरलैंड (Water bottle price in Switzerland in rupees) में एक मेहनत वाला काम है और इसके लिए कई प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ता है। यही वजह है कि स्विट्जरलैंड में पानी सोने से भी महंगा है।

भारत के अधिक कई शहरों में पानी है बेहद महंगा

भारत में भी कई ऐसे राज्य है जहां पानी बेहद महंगा है। भारत के राजस्थान के बाड़मेर बीकानेर में पानी की बेहद कमी है और यहां भी अपनी सोने से ज्यादा महंगा मिलता है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी पानी की बेहद कमी है।

Also Read: Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version