Good Morning Wishes: हम लोगों सभी चाहते हैं कि हमारा हर दिन पॉजिटिविटी के साथ गुजरे। अच्छे से दिन की शुरुआत हो और पूरा दिन सुख और खुशहाली लेकर आए। एक सफल दिन और सफल क्षणों के लिए हम भी अपने वेलविशर को शुभकामनाएं दे। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिन बेहतरीन निकलें और आपको संग-साथियों का दिन भी खुशहाल बनें तो हर सुबह आप उन्हें यहां मैसेज भेजकर शुभकामनाएँ भेज सकते हैं, चलिए जानते हैं…
Good Morning Wishes/Quotes/Status in Hindi
1. औकात से बड़े दिखावे
इंसान को कर्जदार बना देते हैं।
सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏
2. दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
Good Morning 🌞 🙏
3. मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏
4. जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना,
दुवाओं ने थाम रखा है।
सुप्रभात आप को
5. प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है।
Good Morning 🌞 🙏
6. आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,
इसे बुरे विचारों से मैला ना करें
Good Morning 🌞 🙏
7. यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता.
सुप्रभात!
8. समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी ….. ☀
Good Morning 🌞 🙏
9. तू खुद की खोज में निकल
a तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश हैं।
Good Morning 🌞 🙏
10. सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए…
सारी खुशियां आपके पास हो…!!
Good Morning 🌞 🙏
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे