Happy New Year Wishes Messages Shayari Images : नया साल 2024 दस्तक देने वाला है और सब अपने अंदाज में यह उत्सव मानने और इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। कुछ लोग नए साल की शुरुआत मंंदिर में पूजा-पाठ और भगवान के दर्शन के साथ करते हैं तो कुछ लोग घूमने की प्लानिंंग करते हैं। पर नए साल के मौके पर हर कोई दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों, परिजनों को शुभकामना और बधाई (Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye) संदेश जरूर देते हैं। आपको भी ऐसे सुंदर संदेशों की तलाश होगी। इसलिए यहां 21 बेहद खास प्रेम पूर्ण शुभकामना संदेश और नव वर्ष मैसेज दिए जा रहे हैं। इन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज कर उनके चेहरों पर ला सकते हैं नव वर्ष की खुशियां।
Happy New Year Wishes Messages Shayari Images Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye
1. लक्ष्मी जी का हाथ,
सरस्वती जी का साथ,
गणेश जी का निवास,
देवताओं के आशीर्वाद,
के साथ चहुंओर फैले आपका प्रकाश!
Happy New Year 2024!
आने वाले साल को गले लगाएं,
हम करते हैं रब से सिर झुका के दुआ,
नव वर्ष की आकांक्षाएं पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for the New Year!
7. दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
Best Wishes to You and Your Family for the New Year!
8. जब तक आपको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आए,
आप बिन तो जिंदगी अधूरी रह जाए,
नव वर्ष शुभ हो!
Best Wishes to You And Your Family For The New Year 2024!
9. गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने दिल से यही पैगाम भेजा है.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for a Happy New Year!
10. गुलों की शाख से ख़ुशबू चुरा कर लाया,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया,
थिरकते कदमों से आ गया है नया साल
यह आपके वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Many Congratulations And Best Wishes to You for New Year!
11. इस नए साल में आपकी हर कामना पूरी हो
ईश्वर आपका दामन सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ नया साल मुबारक!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for a Happy New Year!
यह भी पढ़ें-
12. मिजाज मस्ती का, खुशियां नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमल नया लाया है,
दिलों की ख़्वाहिशों को और हवा देना
आपके वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
God Bless You in The New Year!
13. दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
मुबारक हो नया साल!
God Bless You in The New Year 2024!
14. फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी
जिन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उनका जो करे प्यार आपसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
May God Bless You and Your Loved Ones in The New Year 2024!
15. पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ़्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में तो कुछ कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और साल गुजर गया।
May God Bless you And your Loved ones in New Year 2024!
16.अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे
नया साल 2024 मुबारक
Happy New Year 2024!
17. आपके सभी सपने सच हों
आप आगे बढ़ते जाएं, परिवार में खूब तरक्की हो
सेहत मिले, मिलें खुशियां!
नए साल की शुभकामनाएं!
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
May God Bless You And Your Family in The New Year!
18. सोचा किसी अपनों से बात करें,
किसी अपने को हम याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामना देने का,
तब दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!
नए साल की हार्दिक बधाई!
May God Bless You And Your Family in The New Year 2024!
19. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल आपका,
बेहद खास है एहसास आपका,
और क्या खुदा से मांगे हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ आपका!
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
May God Fulfill All Your Wishes and Dreams in The Cooming Year!
20. जो गुजरे साल हुआ न हो इस साल,
बस इकरार हो इनकार न हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
May God Fulfill All Your Dreams and Wishes in the New Year!
21. मुबारक हो नववर्ष का महीना
चमको आप जैसे फागुन का महीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में
यही है दोस्त हमारी तमन्ना!
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
May God’s Blessings be Upon You in The New Year and May All Your Wishes be Fulfilled!
यह भी पढ़ें- साल 2024 बनेगा धन समृद्धि और खुशहाली से भरपूर, बस आजमाएं ये ज्योतिष उपाय