Home ट्रेंडिंग Happy International Youth Day 2023: ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर सभी युवा शक्ति...

Happy International Youth Day 2023: ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर सभी युवा शक्ति को भेंजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Youth Day 2023: 'अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस' पर अपने मित्रों, दोस्तों और संबंधियों को जोश से भरें इन मैसेज्स को भेज कर युवा शक्ति को प्रोत्साहित करें।

Happy International Youth Day 2023: 12 अगस्त को ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ हर वर्ष मनाया जाता है। सबसे पहले अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पूरी दुनिया में 12 अगस्त 2000 को मनाया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को ये फैसला लिया गया था कि हर वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और फिर सन् 2000 से हर साल 12 अगस्त को इसकी शुरूआत कर दी गई थी।

international youth day बेहद ही खास दिन होता है और ये हर साल अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में युवा शक्ति में नया जोश भरने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

Happy International Youth Day 2023 Wishes Quotes Messages Status SMS In Hindi

1. तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा,
खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा
तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे,
वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी,
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो
जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

3. चमक सूरज की नहीं किरदार की है,
खबर ये आसमान के अखबार की है,
में चालू तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरुर की नहीं एतबार की है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

4. युवा अपने लक्ष्य को पाने के
लिए आज प्रयास नहीं करेगा तो
वह दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा
और उसे लगेगा कि सब कुछ उसके
खिलाफ और विरूद्ध है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

5. डूबकर भी हम उभरना जानते है,
और गिरकर भी सम्भलना जानते है,
रोशनी है इसलिए अब तक चिरागो में,
हम हवा का रुख बदलना जानते है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

6. अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है,
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

7. परिंदो को मंज़िले मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
अक्सर वही लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

8. युवा असीम ऊर्जा, शक्ति और सृजन का है भण्डार
भारत का युवा स्वयं के साथ-साथ देश एवं दुनिया के
उत्थान और कल्याण के लिए कटिबद्ध है,
युवा शक्ति श्रेष्ठतम समाज, राष्ट्र और
विश्व के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version