Happy Labour Day 2023: ‘वर्ल्ड लेबर डे’ पर अपने दोस्तों, ऑफिस के इन बधाई संदेशों को भेजकर करें सम्मान

Happy Labour Day 2023: मजदूर दिवस पर अपने दोस्तों, ऑफिस के कलीग आदि को भेजें ये शुभकामना संदेश. मजदूर दिवस पर अपने दोस्तों, ऑफिस के कलीग आदि को भेजें ये शुभकामना संदेश...

Happy International Labour Day 2023: आज 1 मई ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ जिसे ‘वर्ल्ड लेबर डे’ भी कहते है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे मजदूरों का सम्मान करना है। दुनिया भर में मौजूद मजदूरों, श्रमिकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों, उनकी मेहनत को आदर सम्मान आज के दिन को मनाने का उद्देश्य होता है। आज के दिन मजदूरों, श्रमिकों के अधिकारों, हक के लिए आवाज उठाना और मजदूर संगठनों को मजबूत बनाना भी इस दिन की खासयित है। दुनिया भर में मौजूद श्रमिकों के साथ मौजूद समस्याओं, परेशानियों में सुधार लाना, लोगों को जागरूक करना भी इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य लक्ष्य होता है। इंटरनेशनल लेबर डे को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे श्रमिक दिवस, मई दिवस, मजदूर दिवस, लेबर डे।

 

Mohini Ekadashi: एकादशी का व्रत कितना उत्तम जानें इस खबर से……

लोग एक-दूसरे को मजदूर दिवस की बधाई देते हैं. आप भी इस स्पेशल डे पर देश के सभी श्रमिकों को आप ये मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं..

जब बढ़ जाती हैं परेशानियां तो इंसान बेहद मजबूर होता है
जो कोई व्यक्ति भी करता है श्रम, वह मजदूर होता है।
हैप्पी लेबर डे 2023

हां, मैं हूं एक मजदूर, लेकिन मजबूर नहीं
इस बात को कहने में मुझे जरा भी शर्म नहीं
अपने खून पसीने की कमाई खाता हूं
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं।
मजदूर दिवस की ढेरों बधाई!

मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश

लाठी है जिसके हाथो में
बेहद मजबूत उसकी कद-काठी है
सभी बाधाओं को दूर कर देता है वह
दुनिया उसे कहती है मजदूर।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

अमीरी में अमीर अपना चैन सुकून खोता है
मजदूर सूखी रोटी खाकर भी आराम से सोता है!
Happy Labour Day 2023

इस शहर में मजदूर जैसा कोई भी दर-बदर नहीं
जिसने बनाएं सबके पक्के घर
उसी का कोई अपना पक्का घर नहीं।
Happy Labor Day

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर हैं हम
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई!

तभी होगा मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य सफल
जब इस दुनिया में हर मजदूर को मिलने लगे रोजी रोटी।
Happy International Workers Day

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles