Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पावन त्योहार है। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपनी बहन या भाई को तोहफे से अलावा कुछ प्यार भरे बधाई संदेश भेज कर भी खास बना सकते हैं। आपस में ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर आप इस दिन को एक दूसरे के लिए यादगार बनाकर रिश्तो में मिठास घोल सकते हैं।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Messages Quotes Status
1. कभी लड़ती है तो कभी झगड़ती हैं
लेकिन उसके बाद भी बिना कहे कुछ मन की हर बात समझती है।
Happy Raksha Bandhan बहना
2. चावल की खुशबू और फूलों का हार
तिलक, राखी, मिठाई और प्यार ही प्यार
बहना मेरी सबसे प्यारी, मर जाउं इसपे बार-बार
मुबारक हो बहन मेरी तुझे राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
Also Read: Raksha Bandhan 2024 : भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहने ना करें ये गलतियां, वरना बढ़ेगा आपसी मतभेद
Raksha Bandhan 2024 : भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहने ना करें ये गलतियां, वरना बढ़ेगा आपसी मतभेद
3. मेरी बहन की दुआएं मेरे साथ है
उसका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है
तू जहां भी रहे खुश रहें
मेरी दुआओं हमेशा तेरे साथ है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
4. कच्चे धागों ये अट्टू रिश्ते की है निशानी
राखी की ये परंपरा है सदियो पुरानी
बंधन ये प्यार और है विश्वास का
कभी ना मिटने वाली अमिट है ये कहानी
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
5. फूलों सा खिला है चेहरा तेरा
रिश्ता ये खास है तू भाई मेरा
खट्टी-मीठी यादों का संग है ये
अपने विश्वास और साथ को अपना
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
6. बहन का साथ रब की है दुआ
वो चाहे दूर या पास नहीं कुछ हुआ
रिश्ते रखना संभाल के सब
भाई-बहन का प्यार सबसे अलग है हुआ
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
7. भाई-बहन का प्यार दुनिया में है निराला
कभी ना खत्म होने वाला
संभाल के रखना भईया रिश्ते को
ये खून का रिस्ता कभी ना खत्म होने वाला
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
8. प्यार का मौका है भाई-बहन का
अनोखे रिश्ते की है बात अलग
राखी के इस बंधन को समझना अपना
ये तेरा मेरा त्योहार है अलग सा
हैप्पी रक्षाबंधन
9. भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भईया अपनी छोटी बहन को ना भुलाना
हैप्पी राखी टू भाई
ये भी पढ़े- RakshaBandhan 2024 Gadgets Gift: रक्षा बंधन पर बहन को दें ये गैजेट्स गिफ्ट्स, रिश्तों में और घुलेगी मिठास
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे