Happy Valentine Day Wishes/Quotes: वैलेंटाइन डे प्यार करने वाले जोड़ों के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है। 14 फरवरी को सेलिब्रेट करने का पूरे साल युवा कपल्स इंतजार करते हैं। बता दें कि इस दिन लवर्स प्यार-मोहब्बत का इजहार करने से नहीं चूकते हैं। अपने पार्टनर को प्यार की इम्पोर्टेंस समझाने के लिए ये बेहद स्पेशल दिन होता है।
आप भी इन मैसेज्स, शायरियों और कोट्स के जरिए अपने प्यार को यहां से प्यार भरी रोमांटिक शायरियां भेज सकते हैं। आप इस वेलेंटाइन डे को किसी खास के लिए बेहद खास बना सकते हैं। अपने पार्टनर को एसएमएस, वॉट्सऐप मेसेजेस के जरिए इस दिन की मुबारकबाद दे सकते हैं
Happy Valentines Day 2024 Wishes Images, Messages, Shayari, Quotes
1. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day to you
2. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे My Love
3. अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day 2024!
4. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Happy Valentine’s Day!
5. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Love You My Dear Valentine 2024!
वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड (Valentine Day Quotes for Boyfriend0Girlfriend)
6. बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine’s Day!
7. वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके साथ हो हमारे दिन की शुरुआत
Love You My Dear Valentine!
8. यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया
हैप्पी वैलेंटाइन डे
9. मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
Happy Valentines Day 2024!
10. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…
Happy Valentines Day !
11. झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
Happy Valentines Day ! I love You
Also Read- Valentine Day 2024 Gift Ideas: अपने प्यार को इन खूबसूरत तोहफे को देते हुए कहें ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’, यहां देखें गिफ्ट का बेस्ट विकल्प
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे