Hartalika Teej Wishes/Message in Hindi: हिन्दू धर्म में त्यौहारों का काफी खास महत्व होता है। उनमे सें हरतालिका तीज भी एक ऐसा त्यौहार है जिसका एक अलग स्वरूप है।
सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज काफी महत्वपूर्ण होता है और सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और हसखुश जीवन के हरतालिका तीज करती हैं। इस ख़ुशी के अवसर पर कई लोग मैसेज के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
Hartalika Teej 2024 Messages/Status/Whatsapp Status
1. दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का!
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
2. आपके व्रत का तप रंग लाए
मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाए !
हरतालिका तीज की बधाई !
3. मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2024 Whatsapp Status in Hindi
4. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
5. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहारआपको मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्यौहार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
6. फूलों की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो,
हैप्पी हरतालिका तीज का त्यौहार
Hartalika Teej Quotes in Hindi
7. हेमंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार
Happy Hartalika Teej 2024
8. आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !
Happy Hartalika Teej 2024
9. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
हरतालिका तीज 2023 स्टेटस इन हिंदी (Hartalika Teej Whatsapp Status in Hindi)
10. झूम उठते हैं दिल सभी के
गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
11. पेड़ों पर झूले
हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
Also Read:- Hariyali Teej : हरियाली तीज पर अपने राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, पति की लंबी होगी उम्र
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे