AP SSC 10th Result : आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लिंक यहां देखें

AP SSC 10th Result : आंध्र प्रदेश एस एस सी पब्लिक सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश(BSE AP) ने 6 मई को AP SSC Result 2023 को अनाउंस कर दिया है.

विद्यार्थी अपना रिजल्ट BSE AP की ऑफिशियल वेबिस्ट results.bse.ap.gov.in पर जाके चेक कर सकते हैं.

एजुकेशन मिनिस्टर ने किया रिजल्ट अनाउंस

आंध्र प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए BSE आंध्र प्रदेश का रिजल्ट अनाउंस किया है.शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने SSC 10th Reuslt सुबह 11:25 बजे घोषित किया.

पास परसेंटेज में हुई बढ़ोतरी 

AP SSC एग्जाम की ओवरऑल पास पर्सनेट में इस साल इजाफा देखें को मिला. सेशन 2022-2023 की पासिंग परसेंटेज 72.26 रहीं जोकि पिछले पांच सालों की परसेंटेज से 5% ज्यादा है.

लड़कियां ने मारी बाजी

AP SSC 10th Result में लकड़ियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने 75.38 फीसत पास प्रतिशत के साथ लडको से बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, इस साल 69.72 फीसदी लड़के एसएससी की परीक्षा पास करने में सफल रहे.

पिछले साल के आंकड़े

2022 में कुल पास प्रतिशत : 67.27 %

2022 में लड़कियों की पास प्रतिशत : 70.70 %

2022 में लड़को की पास प्रतिशत : 64. 02 %

AP SSC 10th Results Announced (2)

यहां जानिए रिजल्ट से जुड़े कुछ सवालों के बारे में 

कब होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम ?

AP SSC 10th सप्लीमेंट्री एग्जाम 2 जून से लेकर 10 जुएं के बीच कराए जाएंगे. विद्यार्थी 17 मई तक सुप्लेमेट्री एग्जाम देने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

री-काउंटिंग और वर्फिकेशन के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

AP SSC 10th Exam result की री-काउंटिंग और वर्फिकेशन के लिए 13 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles