Home खेल Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल ,...

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल , हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympics 2024: हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीता है. आपको बता दे मनु गोल्ड जीतने से चूक गई, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज जीता है.

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: इंडियन शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। आपको बता दे की मनु गोल्ड से चूक गई। मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली है। आपको बता दे मनु ने क्वालीफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट हासिल किया और 45 शूटर में तीसरे स्थान पर रही थी।

हालांकि एक समय ऐसा था जब मनु भाकर मायूस होकर शूटिंग छोड़ना चाहती थी लेकिन माता-पिता ने मनु को काफी मोटिवेट किया और आज वह गोल्ड जीतने के दहलीज पर खड़ी है। मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर इसकी पुष्टि करते हुए कहे की-टोक्यो ओलिंपिक में प्रतियोगिता के दौरान मनु भाकर की पिस्टल का लीवर टूट गया था। यह 10 लाख में से किसी एक के साथ होता है, लेकिन किस्मत ने मनु का साथ नहीं दिया, उसके 22 मिनट खराब हो गए। मेडल जब सामने दिख रहा हो और यह सब चीजें हो जाएं तो अच्छे से अच्छा इंसान टूट जाता है।

शूटिंग छोड़ना चाहती थी मनु भाकर (Paris Olympics 2024)

मनु 2022 में शूटिंग छोड़ देना चाहती थी। हमने उससे पूछा कि आगे क्या करोगी?। किसी चीज को छोड़ने में कितना समय लगता है?। पिता की यह बातें सुनकर मनु का मन फिर से शूटिंग की तरफ गया।

Also Read:MP News: मध्यप्रदेश पुलिस में जल्द होगी 7500 पदों पर भर्तीया, पुलिस के जवान के शहीद होने पर मिलेंगे इतने करोड रुपए

मां सुमेधा भाकर कहती हैं कि बेटी पिस्टल को सिराहने रखकर सोती है। गेम पर फोकस के लिए 4 साल से वह किसी जश्न में शामिल होना तो दूर, किसी की बर्थडे पार्टी में तक नहीं गई।

Also Read:Health News: हड्डियों को बनाना चाहते हैं मजबूत तो आज से ही इन फूड्स का शुरू करें सेवन,शरीर बनेगा तंदुरुस्त

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version