Home खेल MS Dhoni Retirement Update : चैन की सांस लें कैप्टन कूल के...

MS Dhoni Retirement Update : चैन की सांस लें कैप्टन कूल के फैंस, IPL से सन्यास पर कही यह बड़ी बात

MS dhoni IPL retirement update, See what Dhoni says on his ipl retirement

MS Dhoni Retirement Update : आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल फाइनल खेलने को तैयार है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इस बार अपना 10वा आईपीएल फाइनल खेलने जा रही है. 23 मई को खेले गए आईपीएल पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई ने गुजरात टाइटंस की 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी से रिटायरमेंट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला लेने के लिए 8-9 महीने का वक्त है.

MS dhoni IPL retirement update (2)

धोनी के कहा रिटायरमेंट पर फैसला लेने के लिए वक्त है​

पॉट्स मैच प्रेजेंटेशन में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने MS से पूछा था कि क्या चेन्नई के दर्शक आपको फिर यहां देखेंगे, तो धोनी बोले कि आप ये पूछना चाह रहे हैं कि क्या मैं यहां फिर खेलूंगा या नहीं? उसके बाद भोगले ने धोनी से सवाल पूछा क्या चेपॉक में अगले सीजन में खेलने के लिए लौटेंगे? धोनी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि मुझे नहीं पता. मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। अभी इसे लेकर सिरदर्द नहीं लेना चाहता. धोनी ने रिटायरमेंट की खबरों के बीच धोनी का यह जवाब उनके फैंस के लिए थोड़ी राहत की सांस तो जरूर है.

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update : पहलवानों के स्पोर्ट में आई महापंचायत

धोनी के कहा सीएसके के साथ बना रहूंगा

धोनी ने कहा- चाहे मैं बतौर खिलाड़ी रहूं या किसी और रूप में उनके साथ रहूं, फिलहाल मैं ये नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं CSK के साथ बना रहूंगा. मैं जनवरी से ही घर से बाहर हूं. मार्च में मैंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. अब IPL का मिनी ऑक्शन दिसंबर में है. अभी इसमें समय है. मैं अभी इसको लेकर नहीं सोच रहा हूं.

28 मई को खेला जाएगा आईपीएल फाइनल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके पहले ही गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह बन चुकी है. अब 26 मई को होने वाले क्वालीफायर 2 मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में फैसला हो जाए की कौन चेन्नई के साथ ट्रॉफी की लड़ाई लड़ेगा.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

 

Exit mobile version