Home खेल Wrestlers Protest Update : पहलवानों के स्पोर्ट में आई महापंचायत

Wrestlers Protest Update : पहलवानों के स्पोर्ट में आई महापंचायत

Wrestlers Protest Update

Wrestlers Protest Update : भारतीय कुश्ती संघ(WFI) पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच खटकड़ टोल पर महापंचायत हुई। जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट मौजूद रहे।

इस मौके पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि,”ये लड़ाई हम जरूर जीतेंगे। बृजभूषण कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम सिर झुका सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।”

Wrestlers Protest Update (1)

विनेश फोगाट ने कहा 12 साल से शोषण सह रहीं महिला पहलवान

महिला खिलाड़ी अपने साथ हो रहे शोषण को पिछले 12 साल से सहती आई हैं। बृजभूषण दरिंदा उन्हें नोच-नोच कर खा रहा था। वह अपने घर वालों को भी नहीं बता पा रही थी। अब अपनी जान हथेली पर रखकर उन्होंने अन्याय के खिलाफ सड़क पर बैठना पड़ा है।

विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- देश की बेटियों का शोषण करने वाला बृजभूषण आज श्री राम हो गया, मेरे भारत देश में खेल रत्न बेटियों का मंथरा नाम हो गया…।

विनेश फोगाट ने कहा कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सड़कों पर बैठी हैं और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यह तिरंगे की आन-बान की लड़ाई है। जान चली जाएगी लेकिन शान नहीं जाने देंगे। कुश्ती ही नहीं, सभी खेलों में बृजभूषण जैसे दरिंदे बैठे हैं, अब सभी को उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन इसके लिए सभी पीड़ितों को आगे आना होगा।

PM मोदी और बृजभूषण पर लगाए झूठे आरोप

इसी सबके बीच पहलवानों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता बम बम महाराज की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक सहित अन्य पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर झूठे आरोप लगाए हैं।

याचिका में कहा गया की पहलवानों ने जंतर मंतर से भड़काऊ भाषण दिए और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। यह सारे आरोप किसी के दबाव में व्यक्तिगत लाभ के लिए लगाए गए हैं।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version