PM Modi Australia Visit: जापान और पापुआ न्यू गिनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं जहां सिडनी में एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए।
पीएम मोदी के 3 देशों की यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है। पापुआ न्यू गिनी में मोदी ने FIPIC शिखर सम्मेलन की मेजबानी की और वहां के नेताओं से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुलाकात भी की। पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे।
क्या है ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का कार्यक्रम?
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी अपने समकक्ष एंथनी अल्बनी के साथ द्विपक्षीय बैठक और साथ ही व्यापारिक बैठक और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हार्ले से भी मुलाकात करेंगे
रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे सिडनी के ओलंपिक पार्क के कुडोस बैंक एरिया में एक सामुदायिक स्वागत समारोह में लगभग 25000 लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी के सामुदायिक स्वागत समारोह की जिम्मेदारी इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन को दिया गया है जिसमें मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Speaker Post: कोई भी विधायक विधानसभा अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं, आखिर क्या है कुर्सी का रहस्य
पीएम मोदी के संबोधन की कुछ महत्वपूर्ण बातें
•पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधन करते हुए कहा कि साथियों जब खाने की बात आई है और चाट की बात चल रही है तो लखनऊ का नाम आना तो लाजमी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि सिवनी के पास लखनऊ नाम की जगह भी है।
•पीएम मोदी ने बताया कि जब वे 2014 में आए थे तो उन्होंने वादा किया था की लोगों को फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
•उन्होंने बताया कि “मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे क्रिकेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड की दोस्ती है।
•प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास ना तो सामर्थ्य और न ही संसाधनों की कमी है। भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री है।
•पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य से जो देश आगे बढ़ रहा है वह भारत है। वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हैंडलिंग को अगर कोई देश चुनौती दे सकता है तो वो देश भारत है।
•पीएम मोदी आगे कहते हैं कि कोरोनावायरस के दौरान भारत ने सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्य किया और आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन डाटा उपभोक्ता है।
•पीएम मोदी ने जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोले जाने की भी बात कही।
•पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जब तुर्कीए मैं भूकंप से तबाही मच गई थी, तब भारत में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया था।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें