Ram Mandir: उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो अगले साल यानी वर्ष 2024 की मकर संक्रांति को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
साथ ही श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह का निर्माण भी लगभग अंतिम चरण में है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण को दर्शाती हुई कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं।
इन तस्वीरों से आपको अंदाजा हो जाएगा कि राम मंदिर निर्माण अपने किस चरण में हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो श्रीराम मंदिर का निर्माण 75 फीसदी पूरा हो चुका है।
समय-समय पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से तस्वीरें जारी की जाती है।
श्री राम मंदिर का गर्भगृह लगभग पूरा हो चुका है।
अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर की नींव रखी थी।
श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा के लिए नेपाल से विशेष शालीग्राम पत्थर लाए गए हैं।
श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की स्थापना के लिए भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से तारीख तय की गई है।
इस बार रामनवमी पर अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-