Home धर्म/ज्योतिष Doctor Hanuman Ji: भारत के इस जगह डॉक्टर के रूप में विराजमान...

Doctor Hanuman Ji: भारत के इस जगह डॉक्टर के रूप में विराजमान है पवन पुत्र हनुमान, जानें क्या है मंदिर से जुड़ी मान्यता

Doctor Hanuman Ji: अपने हनुमान जी के गई स्वरूपों के बारे में सुना होगा। भारत में हनुमान जी के ऐसे कई अनोखी मंदिर मौजूद है जिनके बारे में जानकार हर कोई व्यक्ति हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश में मौजूद है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां आपको हनुमान जी डॉक्टर के रूप में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के इस प्रसिद्ध मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के बारे में।

यह भी पढ़े:https://vidhannews.in/astrology/keep-these-vastu-tips-in-mind-in-the-month-of-sawan-07-07-2023-52855.html?amp=1

Doctor Hanuman Ji
Doctor Hanuman Ji

क्या है डॉक्टर हनुमान जी मंदिर का रहस्य

यह मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड में जिले के दंदरौआ धाम में स्थित है । ‌इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जब शिवकुमार दास नाम का एक साधु लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था, तब उस मंदिर में हनुमान जी ने उसे डॉक्टर के रूप में दर्शन दिए। उस रूप में हनुमान जी के गले में स्टैथोस्कोप यानी आला डला हुआ था। हनुमान जी के स्वरूप के दर्शन करने के बाद साधु की समस्या पूरी तरह से ठीक हो गई और वो स्वस्थ हो गया। तभी से इस मंदिर को डॉक्टर हनुमान जी मंदिर के नाम से जाना जाता है।‌ लोगों के मान्यता अनुसार डॉक्टर हनुमान जी के इस मंदिर में सभी प्रकार के रोगों का इलाज मौजूद है। इस मंदिर में मौजूद हनुमान जी की मूर्ति भारत की प्रति ऐसी मूर्ति है जिसमें पवन पुत्र नृत्य की मुद्रा में नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़े:https://vidhannews.in/astrology/what-is-swastik-sign-and-why-it-is-used-in-auspicious-works-07-07-2023-52871.html?amp=1

Doctor Hanuman Ji

क्या है लोगों की मान्यता

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है, इसलिए प्रत्येक मंगलवार को लोग कई रोगों से निजात पाने के लिए लोग यहां दर्शन को आते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी प्रकार के रोग के लिए भगवान जी का भभूत कारगर है। लोगों का मानना है कि यहां दर्शन करने और मंदिर की पांच परिक्रमा करने से फोड़ा, अल्सर और कैंसर जैसी बीमारियां भी ठीक हो जाती है। जो कोई भी भक्तों ने हां सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी के दर्शन करता है, तो हनुमान जी उसके सारे दुख हर लेते हैं।

 

डिस्क्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी सामग्री, सूचना अथवा जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न प्रकार के मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांगों के माध्यम से एकत्रित कर आप तक पहुंचाई गई है।

 

( यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।

Exit mobile version