Home ट्रेंडिंग Helmet Cleaning Tips: हेलमेट हो गया है गंदा, अंदर की पैडिंग से...

Helmet Cleaning Tips: हेलमेट हो गया है गंदा, अंदर की पैडिंग से मारती है बदबू तो इस तरह करें क्लीन

Helmet Cleaning Tips: हेलमेट आप रेगुलर पहनते हैं पर उसकी सफाई के लिए आपके पास टाइम नहीं होता, पर चिंता ना करें आज हम कुछ खास टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप मिनटों में हेलमेट को चमका सकते हैं

Helmet Cleaning Tips: ज्यादातर लोग टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनते हैं और रोजाना इस्तेमाल के चलते हेलमेट बहुत गंदा हो जाता है। हेयर ऑयल, पसीने की बदबू भी हेलमेट पैड से आती है। पर आपके पास साफ करने का समय नहीं होता है।

अगर आपको कुछ आसान टिप्स बताई जाएं, जिसमें बिना देर किये आप हेलमेट को एकदम से साफ कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं.. कि किन तरीकों से हेलमेट को घर पर साफ कर सकते हैं, तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में

Helmet Cleaning Tips: हेलमेट को करें ऐसे साफ

माइल्ड सोप करें इस्तेमाल

हेलमेट को चमकाने और उसमे से बदबू भगाने के लिए माइल्ड सोप का इस्तेमाल करे और उसको अच्छे से धोएं उसके बाद सुखा लें फिर वो पूरी तरह साफ हो जाएगा। आपको किसी भी तरह की बदबू नहीं आएगी

बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

बदबू हटाने के लिए हेलमेट में बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं आप उसको साफ करें और उसके बाद कुछ देर में हटा दें। इससे सारी गंदगी निकल जाएगी और बेकिंग सोडा साफ हो जाएगा।

ब्लीचिंग पाउडर

ब्लीचिंग पाउडर भी सफाई में काफी काम आने वाली आइटम है और इसे स्मेल फ्री बनाने में ब्लीचिंग पाउडर मदद कर सकता है। आप इसको इस्तेमाल करके इसकी बदबू को भगा सकते हैं।

शैम्पू से धोएं

हेलमेट के अंदर की पैडिंग को शैम्पू से धोकर साफ करें। इससे सारी गंदगी पानी की तरह बह जाएगी और आपका हेलमेट चमकने लगेगा।

हेलमेट क्लीन किट का करें इस्तेमाल

बाजार में हेलमेट क्लीन करने की किट का यूज करके आप हेलमेट की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं और इसको चमका सकते हैं।

Also Read This-

Toilet Cleaning Hacks: टॉयलेट की गंदी बदबू से सड़ गया है पूरा घर, इन चीजों के इस्तेमाल से फैलेगी खुशबू ही खूशबू

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version