
Honeymoon Places In Winter: सर्दियों में कई रोमांटिक जगहें ऐसी है जहां जाकर आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर सकते हैं और ये ऐसी जगहें है जहां आपका अधिक खर्चा भी नहीं होगा। शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे सर्दी के मौसम में आप बेहतर तरीके से एंजॉय कर सकते है।
ये बेहद ही आनंददायक और आरामदायक है। दिसंबर से फरवरी तक सर्दी का मौसम बेहद ही सुहाना होता है यहां की सभी डेस्टिनेशंस एक से बढ़कर एक हनीमून अनुभव देने के लिए जानी जाती है यहां कुछ बेहतरीन तो कुछ बेस्ट जगहें है जहां आप जाकर मजा उठा सकते हैं चलिए जानते है इस जगहों के बारे में..
Honeymoon Places In Winter: ये हैं बेहतरीन जगहें
1. कश्मीर (Kashmir)
कश्मीर अपनी खूबसूरत वादियों के लिए काफी फेमस है और यहां बर्फबारी का मजा लेने लाखों सैलानी साल दर साल आते हैं। इन हिल स्टेशन में काफी फेमस गुलमर्ग, पहलगाम, के अलावा सोनमर्ग जैसे रोमांटिक जगहें हनीमून के लिए काफी फेमस है। खाने पीने के अलावा कई फेमस शॉपिंग डेस्टिनेशन भी यहां है
2. ऊटी (Ooty)
ऊटी बेहद ही सस्ता होने के साथ एक खूबसूरत हनीमून प्लेस है। यहां का मौसम बेहद ही मस्त सुहावना और सुंदर होता है। बोटिंग लेक का भी मजा आप यहां उठा सकते हैं।
3. मनाली (Manali)
मनाली प्रकृति की खूबसूरती में बसा एक बेहद ही सुंदर और शानदार हनीमून डेस्टिनेशन है, यहां दिसंबर से लेकर फरवरी तक बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है। शादी के बाद कपल्स के लिए इससे बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती है।
4. जैसलमेर (Jaisalmer)
राजस्थान की खूबसूरत जगहों में से एक जैसलमेर बेहद ही दार्शनिक प्लेस है और यहां किलें, सफारी सब काफी फेमस है। यहां पर हनीमून के लिए कई फेमस डेस्टिनेशन है जहां आप जाकर मजा उठा सकते हैं।
5. गंगटोक (Gangtok)
भारत के नोर्थ ईस्ट में बसा सिक्किम और उसकी राजधानी गंगटोक भी एक बेहद शांतिपूर्ण और रोमांटिक डेस्टिनेशन है। साल में लाखों सैलानी यहां से कंचनजंगा को देखने आते है। शॉपिंग से लेकर फोटो खिचवानें के लिए यहां एक से बढ़कर एक बेहतर जगह है। जहां जाकर आप काफी मजा कर सकते हैं
ये भी पढ़े- Delhi Visiting Monuments: भारत की ये 10 खूबसूरत इमारतें, वास्तुकला के लिए हैं बेमिसाल…
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।