Home ट्रेंडिंग International Day of the Girl Child Wishes Slogan Quotes : अंतरराष्ट्रीय बालिका...

International Day of the Girl Child Wishes Slogan Quotes : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऐसे करें अपनी बेटियों को सम्मान

International Day of the Girl Child Wishes Slogan Quotes : दुनिया भर में 11 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाता है।

International Day of the Girl Child Wishes Slogan Quotes : दुनियाभर में 11 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस यानी इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्‍ड के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) की ओर से 11 अक्टूबर को International Day of the Girl Child के रुप में मान्यता प्राप्त है। इसका मकसद समाज को लैंगिक समानता और लड़कियों के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक करना है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस  का मकसद

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उद्देश्य दुनिया भर में लड़कियों से जुड़ी चुनौतियों और जरूरतों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रोत्साहित करना है। तेजी से होती तरक्की के बीच आज भी लड़कियां अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। उनके सामने सामजिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, सुरक्षा समेत कई चुनौतियां हैं जिनसे दो-चार होना पड़ रहा है।

लड़कियों की चुनौतियों के प्रति समाज को जागरूक करना

चाहे विकसित देश हो या फिर विकासशील दुनिया भर में लड़कियां अभी भी बुनियादी सुविधाओं मसलन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता  समेत कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यह दिन International Day of the Girl Child लड़कियों को मजबूत करने के लिए समर्पित है ताकि उन्हें एक बेहतर जिंदगी मिल सकें। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस यानी 11 अक्टूबर का दिन लड़कियों की चुनौतियों के प्रति सामाजिक जागरूकता और समाधान की कोशिश करता है जिसकी लड़किया हर दिन दुनिया भर में सामना करती हैं।  

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित किया

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की सबसे पहले शुरुआत एक गैर-सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ ने ‘क्योंकि मैं एक लड़की हूं’ प्रोजेक्ट के तौर पर अपने अभियान की शुरुआत की थी। अपने विस्तार अभियान के इस संगठन ने कनाडा सरकार से संपर्क किया गया। इसके बाद कनाडा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को दुनिया के सामने रखा और यूएन ने 19 दिसंबर 2011 को इस प्रस्ताव को पारित करते हुए 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित कर दिया। इसके बाद 2012 से हर साल 11 अक्तूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनााया जाने लगा।
International Day of the Girl Child Wishes Slogan Quotes

International Day of the Girl Child 2020 Slogan

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ।
Best Wishes on International Girls Day.
जिस घर में होता बेटी का सम्मान,
वह घर होता स्वर्ग समान
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।
नारी है नारायणी,
परिवार की कल्याणी।
Happy International Girl Day.
स्वर्ग की सीढ़ी है बेटी,
वह पढ़ेगी, तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुदरत का उपहार हैं बेटियां,
उनको जीने दो और दो अधिकार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं 2023।
मां चाहिए.. पत्नी चाहिए.. बहन चाहिए.. फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए?
सोचने वाली बात है न ! आइए समाज को मिलकर जागरूक करें।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023।
बेटी बचाने का इरादा करो
दो अभी से हमें यह वादा।

Best Wishes on International Girls Day 2023.

जिस घर में होता बेटी का सम्मान
वह घर होता स्वर्ग समान।
Happy International Girl Day 2023.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

बेटी को अधिकार दो
बेटे जैसा प्यार दो
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बेटा-बेटी एक समान
यह तो है हर घर की शान

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं 2023।

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां।
Best Wishes on International Girls Day 2023.

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है ‘बेटी’
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है ‘बेटी’
जब-जब उठ खड़ी हुई है नारी
हर किसी पर भारी पड़ी है नारी।
Happy International Girl Day 2023.
बहुत आसान है पेट में करना मुझ पर वार
हिम्मत है तो ऐ मां !!! मुझको पैदा करके मार
Best Wishes on International Girls Day.
अपनी दुनिया स्वयं न मिटाओ
होश में आओ, बेटी बचाओ
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं 2023।

कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही है नारी
जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे है हारी
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब-जब घर में संकट आते हैं
तब-तब बेटियां ही उससे बचाते हैं

Best Wishes on International Girls Day 2023.

तभी आगे बढ़ेगा समाज
जब बेटियों को मिलेगा सम्मान
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version