Home बिजनेस National Pension Scheme: 1 लाख रुपये महीना पेंशन पाने के लिए अपनाएं...

National Pension Scheme: 1 लाख रुपये महीना पेंशन पाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

National Pension Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) आपको यह सुविधा देता है कि आप जितनी पेंशन चाहो वो ले सकते हैं

National Pension Scheme: अगर आपकी आयु 25 वर्ष है और आप चाहते हैं कि 60 साल की उम्र में मुझे 1 लाख रुपये महीने की पेंशन मिेल तो आज हम आपको उसकी पूरी कैलकुलेशन के बारे में बताएंगे..एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम ने एक कैलकुलेटर अपनी साइट पर दिया हुआ है, आपको बता दें कि इसके मुताबिक अगर आप 25 साल की उम्र से लेकर और 60 साल की उम्र तक 35 साल तक निवेश करते हैं तो हर महीने आपको बस 5500 रुपये का निवेश करना है तो आप 1 लाख रुपये महीने की पेंशन पा सकते हैं।

National Pension Scheme: NPS कैलकुलेटर

अगर आप 5500 रुपये महीना खर्च करते हैं तो आने वाले 35 साल में टोटल मिलाकर 23.10 लाख रुपये बनते हैं। और आपकी इस जमा राशि पर हर वर्ष 10 फीसदी का रिटर्न बेहद मिलता है, तो फिर आपका 2.10 करोड़ रुपये का तैयार हो जाएगा। एनपीएस में एक बात ये भी है कि पेंशन पाने का भी ऑप्शन भी आपके पास रहता है।

ऐसे में आप अपने फंड से बेहतर पेंशन ले सकते हैं, इस तरह हिसाब लगाया जाए तो हर महिने 1.05 लाख रुपये की पेंशन आप पा सकते हैं। एनपीएस के कैलकुलेटर के हिसाब से चले तो इस पर जमा फंड पर 6 प्रतिशत रिटर्न को वैलिड करार दिया गया है

National Pension Scheme: 5500 रुपये महीने जमा करने पर

35 साल तक अगर आप 5500 रुपये महीने जमा करते है तो 2.10 करोड़ रुपये का फंड आपके लिये तैयार हो जाता है और इसमे न्यूनतम 40 फीसदी फंड पर आप पेंशन पाने के हकदार हो जाते है। पेंशन 40 फीसदी से तो ये हो गई 42,111 रुपये महीना और इसके अलावा कैश हो गया1.26 करोड़ रुपये टोटल में। अगर 50 फीसदी से पेंशन मिल रही है तो हो गई 52,639 रुपये महीना और कैश रह जाएगा टोटल 1.05 करोड़ रुपये लगभग।

इसके अलावा अगर 60 फीसदी पर पेंशन चाहते है तो 63,167 रुपये महीना और टोटल कैश 84.22 लाख रुपये मिलेगा। इसके अलावा 70 फीसदी से 73,694 रुपये महीना मिलेगा और कैश हो जाएगा टोटल 61.16 लाख रुपये। 80 फीसदी से टोटल पेंशन मिलेगी 84,222 रुपये महीना और कैश मिलेगा 42.11 लाख रुपये।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/gadgets/honor-90-5g-smartphone-new-smerphone-5g-phones-10-10-2023-73353.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version