iPhone 14 Offer: अगर आप का भी मन या शौक है एप्पल का आईफोन 14 खरीदने का? पर बजट के चलते नहीं खरीद पा रहे तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। आईफोन 14 अपनी(Apple iPhone 14 Price Discount Offers) असल कीमत से काफी कम में यह iPhone 14 Offer फोन मिल रहा है, इस पर कई ऑफर्स का फायदा आप उठा सकते हैं..
iPhone 14 Price Offer: 35 हजार से ज्यादा की छूट
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 बेहद ही शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है, आपको बता दें इसकी कीमत से काफी कम है। और 128 जीबी वेरिएंट पर कई अलग-अलग ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें पाकर आप इसकी कीमत पर 35 हजार से ज्यादा की छूट पा iPhone 14 Offer सकते है तो चलिए बताते हैं, आपको इसके ऑफर्स के बारे में…
iPhone 14 Offer: 7,901 रुपये का प्राइस डिस्काउंट
आईफोन 14 का 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट की तरफ सेर प्राइज डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे पहले तो आप ये जानिए कि इस फोन की असल कीमत 79,900 रुपये है पर इस डिस्काउंट के बाद इसको 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस iPhone 14 Offer पर 7,901 रुपये का बड़ा प्राइस डिस्काउंट दिया जा रहा है।
iPhone 14 Offer: Bank से कैशबैक
आईफोन 14 पर बैंक ऑफर का भी फायदा आप उठा सकते हैं फ्लिपकार्ट पर पेटीएम वॉलेट पर 100 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ है। HDFC के क्रेडिट कार्ड से अगर आप पेमेंट करते है, तो सीधे-सीधे 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट पाने के हकदार है। इसके अलावा iPhone 14 Offer फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है
iPhone 14 Exchange Offer
अगर आप के पास कोई बढ़िया कडिशन का फोन है,तो आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा पा सकते हैं, आईफोन 14 की कीमत पर 29,250 रुपये तक का डिस्काउंट पाने के आप सीधे-सीधे हकदार है। अब इस एक्सचेंज ऑफर को देखे तो इसकी कीमत 71,999 रुपये की जगह 42,749 रुपये तक हो जाती है। HDFC के क्रेडिट कार्ड को यूज करने पर फोन की कीमत 4000 रुपये और कम हो सकेगी, जिसके बाद आईफोन 14 की कीमत 38,749 रुपये हो iPhone 14 Offer सकती है।
Jio Cheapest Plan: Airtel-Vi अब बेदम, जानें जियो का ये शानदार प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।