IPL 2023 आज शानदार शनिवार मनाएगा,क्योंकी आज आईपीएल ने दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकबाल दुपहर 3:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी सैटडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7: 30 बजे लखनऊ सुपर जिएंस्ट और पंजाब किंग के बीच लखनऊ के एकना स्टेडियम में खेला जाएगा.
आइए जानते हैं दोनो मुकाबलों के अनुमानित प्लेइंग 11
IPL : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल
पहल मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैप्टियल्स के बीच खेला जाएगा. जानते हैं दोनो के प्लेइंग 11
आरसीबी प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज
दिल्ली कपिटल्स प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, रिपल पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
IPL : दिल्ली को पहली जीत की तलाश
दिल्ली कैपिटल इस आईपीएल सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं. 4 मुकाबले खेलते हुए दिल्ली को एक भी मुकाबले में जीत नई हासिल हुई. उन्हें सीजन में पहली जीत की तलाश है. दिल्ली को पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 रन से, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया था, तीसरे मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली 75 रन से हराया और चौथा मुकाबला दिल्ली मुंबई इंडियंस से 6 विकेट से हरी.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना एसएस का चौथा मुकाबला खेलेगी. 3 मुकाबले खेलते हुए बैंगलोर को 2 में हार और एक में जीत मिली.
लखनऊ सुपर जेंट्स बनाम पंजाब किंग्स
दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जिएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं अनुमानित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जिएंस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम क्यूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
4 मुकाबले खेलते हुए लखनऊ सुपर जिएंट्स को तीन मुकाबलों में जीत मिली. लखनऊ 6 पॉइंट्स के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं पंजाब किंग ने चार मुकाबले खेलते हुए 2 में जीत और 2 में हार मिली.
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।