IRCTC Delhi Tour Packages: भारतीय रेलवे का नेटवर्क वर्ल्ड क्लास है। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दुनिया का बेहतरी और सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क फैला हुआ है और इसको सबसे सुविधाजनक और सुरक्षित साधन भी माना जाता है। आईआरसीटीसी रेल यात्रियों के लिए समय-समय पर कोई ना कोई टूर, पैकेज निकालता रहता है, जिससे कि सभी सुविधाओं संग यात्री एक जगह से दूसरे जगह पर कम खर्चे में आ-जा सकें।
रेलवे द्वारा निकाले जाने वाले इन पैकेजों में यात्रियों को लाने से ले जाने तक के अलावा रहने घूमने के साथ सभी सुविधाएं दी जाती है। इन पैकेज के जरिए पूरे परिवार के साथ अपने पार्टनर के साथ भी यात् का मजा लिया जा सकता है। अगर आप भी अपने वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का फायदा आप उठा सकते हैं..
IRCTC Delhi Tour Packages: दिल्ली से राजस्थान
अलवर, जयपुर और मंडावा टूर पैकेज
दिल्ली से राजस्थान के इस पैकेज की बात करें तो यह तीन रात और चार दिनों का है और इसके लिए हर शनिवार आप ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। बता दें कि यह टूर पैकेज दो लोगों की यात्रा के लिए है और इसमें प्रति व्यक्ति किराया 24700 रूपये है। इस पैकेज में आने जाने के टिकट के अलावा खाना-पीना होटल, कैब, बस और भी दूसरी अन्य सुविधाएं दी गई है।
बीकानेर, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर पैकेज
इस एक्सक्लूसिव पैकेज की बात करें तो ये 6 रातों और 7 दिनों के लिए है। बता दें कि हर शनिवार रविवार को इसके लिए बुकिंग की जा सकती है और इस पैकेज में प्रति व्यक्ति का किराया 32380 रुपए लगने वाला है।
लेह लद्दाख पैकेज
लेह लद्दाख पैकेज में दो लोग साथ में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति का किराया 53000 रूपये है और इसमें फ्लाइट से आने जाने के लिए 7 दिनों के लिए होटल में स्टे के साथ खाने पीने की सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली से साउथ इंडिया
मैसूर, बेंगलुरु समेत कूर्ग और ऊटी अगर आप घूमने चाहते है तो बता दें कि ये पैकेज 18 मई से शुरू हो रहा है और ये पैकेज 6 रातो और 7 दिनों के लिए है। इसमें प्रति व्यक्ति किराया 46150 रुपए है साथ ही इस पैकेज में खाने-पीने, रहने समेत कई सुविधाएं दी जा रही है।
यह भी पढ़े- Top Tourist Places In Delhi: दिल्ली में मनाना है वीकेंड तो जरूर घूमें ये जगहें, दिल हो जाएगा खुश
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

