Home ट्रेंडिंग IRCTC Sri Lanka Tour: आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया श्रीलंका का सस्ता टूर...

IRCTC Sri Lanka Tour: आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया श्रीलंका का सस्ता टूर पैकेज, इन सब सुविधाएं के साथ जानें किराया भी

IRCTC Sri Lanka Tour: अगर आप भी परिवार संग विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो श्रीलंका आपके पास बेहतर विकल्प हो सकता है।

IRCTC Sri Lanka Tour: आईआरसीटीसी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के कई तरह के शानदार और सस्ते टूर पैकेज लेकर आता रहता है। बता दें कि रेलवे के इन पैकेजों में सभी सुविधाओं के साथ किराया भी रिजनेबल होता है और यही कारण है कि लाखों लोग साल दर साल अलग-अलग टूर पैकेजों पर जाते हैं, इसी क्रम में आज श्रीलंका के टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में सभी डिटेल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं..

IRCTC Sri Lanka Tour: ये है इस टूर पैकेज का नाम

श्रीलंका के इस टूर पैकेज का नाम है Sri Lanka – The Ramayana Saga और इस टूर की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होने जा रही है और ये यह एक फ्लाइट पैकेज है।

IRCTC Sri Lanka Tour: ये होगी डेस्टिनेशन

श्रीलंका का इतिहास भी काफी पुराना है और रामायण से जुड़ी कई ऐतिहासिक जगहों जैसे नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो, कैंडी समेत कई दूसरी ऐतिहासिक जगहों की सैर कराएंगे, जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

IRCTC Sri Lanka Tour: फ्लाइट पैकेज है ये

आईआरसीटीसी की तरफ से पेश ये एक फ्लाइट पैकेज है और इसमें आपको लखनऊ से चेन्नई तक चेन्नई से कोलंबो तक जाने और आने के लिए यात्रियों को फ्लाइट की टिकट दी जाएगी। इस टूर पैकेज की ड्यूरेशन की बात करें तो ये पैकेज 7 दिन और 6 रातों के लिए है और इस पैकेज की शुरुआत 9 मार्च से होगी।

IRCTC Sri Lanka Tour: मिलेगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में आईआरसीटीसी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा देगी. इस पैकेज में टूर मैनेजर की सुविधा दी जा रही है। इस पैकेज आपको सभी डेस्टिनेशन पर स्टे के लिए 3 स्टार होटल में रूकने की सुविधा भी दी जा रही है। इस टूर पैकेज में इंश्योरेंस का फायदा 80 वर्ष से उपर तक के यात्रियों को दी जा रही है।

IRCTC Sri Lanka Tour: इतना होगा किराया

श्रीलंका के इस पैकेज के लिए अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो पर पर्सन के हिसाब से 88,800 रुपये का शुल्क देना होगा। दो लोगों के लिए यात्रियों को 72,200 रुपये का शुल्क देना होगा और इसके अलावा ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 71,000 रुपये पर पर्सन के अलावा पैसे देने होंगे।

Also Read- IRCTC Assam-Meghalaya Tour: फरवरी के इस मौसम में घूम आएं असम-मेघालय की हसीन वादियों में, ये टूर पैकेज बेहद सस्ता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version