Home ट्रेंडिंग IRCTC Bhutan Tour Package: बनाएं सस्ते में विदेश घूमने का प्लान, IRCTC...

IRCTC Bhutan Tour Package: बनाएं सस्ते में विदेश घूमने का प्लान, IRCTC के इस टूर पैकेज में मिलेंगी ये सब सुविधाएं

IRCTC Bhutan Tour Package: आईआरसीटीसी सितंबर माह के लिए विदेश घूमने का एक बेहद सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है और इसमें आपको 6 रात और 7 दिन विदेश में रहने का मौका दिया जा रहा है।

IRCTC Bhutan Tour Package
IRCTC Bhutan Tour Package

IRCTC Bhutan Tour Package: अगर आप भी कहीं देश से बाहर घूमने का मन बना रहे हैं और आप ये विदेश ट्रिप सस्ते में प्लान कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए बेहद काम की है। बता दें कि IRCTC ने भूटान घूमने के लिए एक बेहद ही शानदार एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें सैलानियों को 6 रात और 7 दिन विदेश में रहने का मौका दिया जाएगा। इस पैकेज में खाने, घूमने, रहने, ठहरने की सभी व्यवस्था ले लेकर IRCTC की तरफ से पूरे इंतजाम किये हैं, तो चलिए जानते इसकी डिटेल

पैकेज डिटेल-इतने खर्च करने होंगे रूपये

इस पैकेज के लिए बता दें कि सैलानियों को 75,350 रुपये खर्च करने होंगे और इसमें कई फेमस डेस्टिनेशन जैसे थिंपू , पारो, पुनाखा,घूमने का मौका मिलेगा

इस दिन से होगी शुरूआत

भूटान घूमने की ये ट्रिप सितंबर के लिए है और जिसकी शुरुआत 5 सितंबर, 2024 को बेंगलुरु से होगी।

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल

अगर आपको आईआरसीटीसी के इस ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

8595931292
8595931291
8595931290

ये है इस पैकेज का नाम

यह Scenic Bhutan Ex-Bengaluru पैकेज का नाम है।

इतने दिनों की होगी ट्रिप

विदेश घूमने के इस ट्रिप की बात करें तो ये 7 दिन और 6 रातों के लिए होगी।

इतना होगा सिंगल-डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी का खर्चा

अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको ₹94140 रुपये लगेंगे। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹78500, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹75350 लगेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

जब आप यात्रा पर जाएं तो आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें। अपने साथ 9 महीने की वैलिडिटी वाला पासपोर्ट या फिर मतदाता पहचान पत्र साथ जरूर लेकर जाएं।

साथ ही बुकिंग होने के बाद 3 दिन के अंदर पैन कार्ड और पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र की एक कॉपी आईआरसीटीसी बेंगलुरु को भी जमा कराएं।

अगर आपका ट्रिप कैन्सिल का प्लाव हो तो शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करन पर 20 परसेंट कॉस्ट काट कर दिया जाएगा।

जरूर पढ़े- IRCTC Bali Tour: बाली घूमने का मौका बेहद सस्ते में, आईआरसीटीसी के इस पैकेज की जानें पूरी डिटेल यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version