
ITR Refund Returning Tips: आईटीआर फाइल करना हर भारतीय का फर्ज है और इस फर्ज के चलते हम सभी का अधिकार भी है कि देश के विकास के लिए आईटीआर रिर्टन जरूर करें। फाईनेसिंयल ईयर 23-24 की बात करें तो इस फाइलिंग सीजन में आईटीआर भरने का नया रिकॉर्ड बन गया और 31 जुलाई की डेडलाइन तक 7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न भरे गए।
लेकिन इस बार टैक्सपेयर इनकम टैक्स रिफंड मिलने में देरी की शिकायत कर रहे हैं, अगर आप भी उन टैक्स पैयर्स में से एक है तो आपके लिए बेहतरीन काम की बात इस खबर में हैं
ITR Refund Returning Tips: इतने रिर्टन हुए हैं प्रोसेस
डिपार्टमेंट के आंकड़े बताते हैं कि अब तक 5.34 करोड़ रिटर्न ही प्रोसेस हुए हैंयानी 2 करोड़ से ज्यादा आईटीआर की प्रोसेसिंग ही अब तक नहीं हुई है।आईटीआर जब तक प्रोसेस नहीं होगा तब तक रिफंड का पैसा नहीं आएगा
ITR Refund Returning Tips: ये भी हो सकता है कारण
कई बार आईटीआर में गड़बड़ी होने पर उसकी प्रोसेसिंग में देरी आती है और आईटीआर में गलती होने पर डिपार्टमेंट की ओर से टैक्सपेयर को नोटिस आता है। आईटीआर भरने के बाद उसे वेरिफाई करने में देरी से भी रिफंड अटकता है
ITR Refund Returning Tips: ध्यान रखें
अगर आप आईटीआर भरना चाहते हैं तो आईटीआर फाइल करने के बाद 30 दिनों के भीतर उसे वेरिफाई करना जरूरी है और अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आप आसानी से अपनी रिफंड पा सकते हैं
आयकर विभाग (Income Tax Department) अब रिर्टन प्रोसेस को काफी तेजी से चल रहा है, इसके कारण से लोग आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) कर लेते हैं, और उन्हें रिफंड इसी जल्द प्रोसेस के कारण ही मिल जाता है, कुछ लोगों के लिए जब प्रोसेस का काम पूरा नहीं हो पाता है तो वो आयकर विभाग के लिए मुसीबत बन जाता है।
रिफंड ना आने पर करें ये काम
आईटीआर भरते समय अगर हम उसमे कोई गलत जानकारी भर देते हैं तो ये भी एक बड़ा कारण बन जाता है। इसका मेन कारण यही होता है कि रिफंड आने में देरी एक बड़ी समस्या हो जाती है।
इसलिए अगर टैक्सपेयर्स का रिफंड 4 से 5 हफ्तों में नहीं आप तक आता तो आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं और रिफंड स्टेटस एक बार जरूर चेक करें और अगर वहां पर आपको रिफंड फेल दिखाई देंता है तो फिर आपको दोबारा रिफंड के लिए रिक्वेस्ट करना होगा।
ये भी देखें- http://ITR Refund Scam: सावधान! आईटीआर रिफंड के नाम पर फर्जी कॉल या फर्जी मैसेज…
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे