Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ लगा है और रोजाना महाकुंभ से एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती है। महाकुंभ से लोग अपनी अपनी सेल्फी लेकर वायरल कर रहे हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। आजकल कुंभ में एक लड़की चर्चा का विषय बनी है जिसके पीछे सेल्फी लेने के लिए लड़कों की लाइन लगी रहती है। जी हां सही सुना आपने इस लड़की का नाम मोनालिसा है और यह लड़की कुंभ में मलाये बेचती है। लोग इस लड़की की सादगी और सुंदरता के चक्कर में दो गुना दाम देकर माल खरीद रहे हैं। तो आईए जानते हैं इस लड़की के बारे में विस्तार से…
महाकुंभ की मोनालिसा की तस्वीरें हो रही है जमकर वायरल ( Mahakumbh 2025 )
महाकुंभ मेला में मोनालिसा नाम की एक लड़की माल बेच रही है। इस लड़की की उम्र 16 साल है और लोग इस नेचुरल ब्यूटी भी कह रहे हैं जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी है। यह लड़की इंदौर की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर इसके हजारों फॉलोअर्स है। हालांकि कई बार लोग सेल्फी के लिए लड़की के पीछे लाइन भी लगा कर खड़े दिख रहे हैं जिसकी वजह से लड़की परेशान हो जा रही है। मोनालिसा नाम की यह लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है और इसकी तस्वीरें पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
http://@shivam_bikaneri_official नाम के Instagram हैंडल ने मोनालिसा के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अपनी बातें करती नजर आ रही है। लोगों ने मोनालिसा से जब शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह अभी बहुत छोटी है और अभी शादी नहीं करना चाहती। लोगों ने जब पूछा कि क्या आपको कोई पसंद है तो उसने कहा कि हम माल बेचने वाली लड़की है हम अपने माता-पिता के पसंद से ही शादी करते हैं।
दोगुना दाम देकर लोग खरीद रहे हैं माला
इतना ही नहीं, कई लोग इस लड़की को मालाएं खरीदने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसे दे रहे हैं, ताकि वो सेल्फी भी खिंचवा ले। यूजर्स माला बेचने वाली इस लड़की की कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक तरफ यूजर्स उसकी आंखों और खूबसूरती के कायल हुए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उसकी बातें सुनकर उसके संस्कारों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।